Panna News: शाहनगर के कैरोसिन डिपो में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड वाहन ने कडी मशक्कत के बाद पाया काबू

शाहनगर के कैरोसिन डिपो में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड वाहन ने कडी मशक्कत के बाद पाया काबू
  • शाहनगर के कैरोसिन डिपो में लगी भीषण आग
  • फायर बिग्रेड वाहन ने कडी मशक्कत के बाद पाया काबू

Panna News: कस्बे के बस स्टैण्ड नेशनल हाईवे एनएच-४३ पर कैरोसिन आयल डिपो में आग लगने की घटना सामने आई है। केरोसिन ऑयल डिपो कटनी के मुकेश गुप्ता पिता स्वर्गीय बट्टु लाल गुप्ता का है। पूर्व में इसी ङिपो से शाहनगर सहित जिले में सहकारिता विभाग की उचित मूल्य दुकानों को कैरोसिन सप्लाई होता था। सालों से बंन्द पङे इस ङिपों में दोपहर ०3 बजे आग भङक गई। देखते ही देखते शाहनगर बस स्टैण्ड परिसर में भयंकर धुआं उठने लगा। कैरोसीन ङिपो के मालिक ने बताया की आग पङोस से लगाई गई है किसी के द्वारा यह जानबूझकर किया गया है। इस आगजनी की सूचना पुलिस को दी गयी है।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सूचना शाहनगर अनुविभागीय अधिकारी श्रुति अग्रवाल को दी जिनके निर्देशन पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोपहर में अचानक भीषण आग लगने से आग में पूरा डिपो जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड के वाहनों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि काफी समय से डिपो में तेल नहीं रखा गया था इसीलिए आग और ज्यादा नहीं फैली नहीं तो बडा हादसा हो सकता था।

इनका कहना है

जानकारी लगी थी कि शाहनगर के बस स्टैण्ड में प्राइवेट परिसर में आग लगी है तत्काल कटनी जिले से फायर वाहन बुलाया गया था जिससे आग पर काबू पा लिया है।

श्रुति अग्रवाल, एसडीएम शाहनगर

Created On :   24 April 2025 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story