पन्ना: शल्य चिकित्सक ने स्तन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, दो वर्ष से परेशान परिजन युवती का कई जगह करा चुके थे उपचार

शल्य चिकित्सक ने स्तन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, दो वर्ष से परेशान परिजन युवती का कई जगह करा चुके थे उपचार
  • शल्य चिकित्सक ने स्तन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन
  • दो वर्ष से परेशान परिजन युवती का कई जगह करा चुके थे उपचार
  • जिला चिकित्सालय में पहली बार स्तन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय में पहली बार स्तन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन यहां पर पदस्थ सर्जन डॉ. सुधीर चौहान ने किया है। जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी पटना निवासी उमा किशोर पडरहा की २० वर्षीय पुत्री चन्द्र मोहनी जो कि दो वर्ष से ट्यूमर होने की वजह से काफी परेशान थी उसके परिजनों ने कई जगह उपचार कराया लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह बाहर कहीं ऑपरेशन नहीं करा पाये। युवती के परिजनों ने पन्ना आकर जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. सुधीर सिंह चौहान को दिखलाया जिनके द्वारा परीक्षण करने के बाद आपरेशन करने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़े -कोतवाली पुलिस ने पन्ना नगर में दो स्थानो में पकडे सात जुआरी, २ हजार ५०५ रूपए नगदी एवं ताश के पत्ते पुलिस ने किए जप्त

परिजनों ने अपनी सहमति दी और पहली बार १० जून को अस्पताल में पूर्ण बेहोशी के साथ युवती का ऑपरेशन टीम द्वारा किया गया। जिसमें शल्य चिकित्सक डॉ. सुधीर सिंह, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. स्मृति गुप्ता, स्टॉफ नर्स सच्ची मिश्रा शामिल थीं। डॉ. चौहान ने बतलाया कि दांये स्तन में ७ बाई ७ सेमी आधा किलो का ट्यूमर निकालकर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और चन्द्र मोहनी पूर्णत: स्वस्थ हैं। इस समय से जिला चिकित्सालय में शासन की ओर से सुविधायें मुहैया करवाई गई हैं ताकि जिले के लोग यहां पहुंचकर अपना उपचार करवा सकें ताकि उन्हें अपने इलाज के लिए बेवजह बाहर न जाना पडे।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत गुमानगंज में मनरेगा के कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप, मजदूरों से नहीं कराया जा रहा कार्य

Created On :   14 Jun 2024 4:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story