- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल बारहवीं बोर्ड...
पन्ना: माध्यमिक शिक्षा मण्डल बारहवीं बोर्ड की परीक्षायें शुरू, परीक्षा के पहले दिन १२४२७ परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल बारहवीं बोर्ड की परीक्षायें शुरू
- परीक्षा के पहले दिन १२४२७ परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षायें शुरू हो चुकी हैं। सोमवार ०५ फरवरी को कक्षा १०वीं की परीक्षा प्रारंभ हुई थी और आज दूसरे दिन ०६ फरवरी मंगलवार से कक्षा १२वीं की परीक्षा भी शुरू हो गई है। १२वीं की परीक्षा हिन्दी विषय प्रश्न पत्र के साथ प्रारंभ हुई। १२वीं हिन्दी विषय के पेपर में नामांकित कुल १२६०२ परीक्षार्थियों में १२४२७ परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। १८५ विद्यार्थी पेपर में अनुपस्थित रहे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के नामांकित नियमित १२२७२ विद्यार्थियों में १२१३८ हिन्दी पेपर में उपस्थित तथा १३४ अनुपस्थित रहे वहीं प्राइवेट नामांकित ३३० परीक्षार्थियों में से २८९ उपस्थित एवं ४१ अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षायें जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो रही है दसवी की तरह आज बारहवी के हिन्दी के पेपर में १२वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बने ४५ परीक्षा केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र से नकल का प्रकरण दर्ज नही हुआ है।
यह भी पढ़े -एटीएम बूथ के अंदर कार्ड बदलने के बाद अज्ञात ने निकाली रकम
उडऩदस्ता दल और अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में पहुंचकर चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा के नेतृत्व में दल क्रमांक-१ में परीक्षा केन्द्रों हरदी, धरमपुर तथा खोरा का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय दल क्रमांक-२ डाईट प्राचार्य रवि प्रकाश के नेतृत्व में दल द्वारा अमानगंज महेबा,द्वारी में परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। डीईओ पन्ना के दल ने पन्ना शहर के आरपी क्रमांक-२ तथा उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। सिमरिया तहसीलदार ने मोहन्द्रा तथा कुवंरपुर में,अजयगढ बीईओ एवं बीआरसी ने बीरा में, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सुनवानी कला में बीईओ बीआरसी पवई द्वारा पवई तथा कृष्ण्गढ में परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाओ का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े -लोहे का धारदार बका जप्त, आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
Created On :   7 Feb 2024 5:41 PM IST