Panna News: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट

दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट
  • दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट
  • घटना की रिपोर्ट से नाराज आरोपियो ने घर पहुंचकर मचाया उत्पात

Panna News: पवई कस्बा मुख्यालय में गत दिनांक ०८ अप्रैल की शाम को करीब पौंने आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर वापिस आ रहे युवक के साथ तीन लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी संतोष पिता कल्लू प्रसाद विश्वकर्मा उम्र ३९ वर्ष ने थाना रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि रास्तें में जब वह टीव्हीएस एजेंसी के पास पहुंचा था और घर जा रहा था तो वहां आरोपीगण अभिषेक डोरिया, करन धोबी एवं तेजू डोरिया मिले जो गली देते हुए बोले कि गुण्डा बनता है मुझेे अपने घर आने से मना करता है और अभिषेक ने सिर में पीछे की तरफ डण्डा मारा करन ने पीठ में डण्डा मारा, तेजू ने हाथ मुक्का से सीने में मुक्के मारे चिल्लाने पर दीपक विश्वकर्मा एवं अरविन्द विश्वकर्मा ने आकर बीच-बचाव किया। तब तीनों कह रहे थे कि आज तो बच गया दोबारा मिलेगा तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

घटना की रिपोर्ट से नाराज आरोपियो ने घर पहुंचकर मचाया उत्पात

फरियादी संतोष विश्वकर्मा तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसकी जानकारी मिलने के बाद फरियादी संतोष विश्वकर्मा अपनी माँ मालती के साथ घर लौट और घर के अंदर पहुंच गया था तभी पीछे-पीछे से आरोपी करन धोबी हाथ में लोहे की राड, अभिषेक उर्फ अब्बू हाथ में लोहे की गुप्ती लिए हुए, तेजू बाल्मीक हाथ में डण्डा लिए हुए एवं साहिल उर्फ किशन हाथ में कट्टा लिए जान से मारने की नियत से घर के अंदर घुस गए और चारों लोग गालियां देते हुए बोले कि तुम्हारे हौसले बढ गए है कि तुम लोगों ने रिपोर्ट की है और वाद-विवाद करते हुए तेजू ने डण्डा मारा जो फरियादी संतोष विश्वकमो के सिर के दाहिने की तरफ लगा करन अभिषेक साहिल तीनों लोगों ने लात घूंसो से फरियादी संतोष के साथ मारपीट की। फरियादी संतोष के चिल्लाने पर उसकी माँ मालती बचाने आई तो करन धोबी ने लोहे की राड से मारपीट की जिससे माँ मालती के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा।

चिल्लाने पर घर से दुर्गा उर्फ अनुराग बाल्मीक लोहे की बल्लम व रानी बाल्मीक हाथ में डण्डा लिए व लता बाल्मीक डण्डा लिए और विशाल बाल्मीक छुरा लिए हुए घर के अंदर आये और चारों गालियां देने लगे तभी संतोष विश्वकर्मा का भतीजा दीपक बचाने के लिए दौडा तो उसे अभिषेक उर्फ अब्बू ने लोहे की गुप्ती से सिर में मारा दुर्गा उर्फ अनुराग ने बल्लम से दीपक के माथे में व गाल में मारा जो खून निकलने लगे विशाल ने छुरा से दीपक के गाल में मारा जो खून बहने लगा दीपक को गंभीर चोट ेेआई उसी समय फरियादी संतोष विश्वकर्मा भाभी कमलेश बाई एवं पुत्र रूद्र बचाने आये तो घर के बाहर से मुकेश हाथ में डण्डा लेते हुए बोला कि मारो और मुकेश भी घर के अंदर आ गया तथा फरियादी संतोष के साथ डण्डे के साथ मारपीट की गई। लता बाल्मीक रानी बाल्मीक ने फरियादी संतोष की भाभी कमलेश के साथ डण्डो से मारपीट की जिससे खून बहने और चोटे आई है रूद्र उर्फ साहिल उर्फ किशन ने हाथ लिए हुए कट्टे की बट से गाल में मारा जो खून बहने लगा परिवार के सभी सदस्यो के चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग आ गए जिनके द्वारा बीच-बचाव कर बचाया गया तब आरोपीगण मुकेश बाल्मीक विशाल बाल्मीक अभिषेक उर्फ अब्बू बाल्मीक लता बाल्मीक दुर्गा उर्फ अनुराग बाल्मीक रानी बाल्मीक, साहिल उर्फ किशन बाल्मीक तेजू बाल्मीक एवं करन धोबी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई और चले गए। घटना के बाद १०८ वाहन सूचना पर पहुंची तथा घायल परिवार के सदस्यों को पवई अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा हमलावर सभी आरोपियों के विरूद्ध फरियादी संतोष विश्वकर्मा द्वारा घटना के संबंध उपरोक्त अनुसार दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर बीएनएस की धाराओं 296, 115(2), ११८(१), 3३३, १०९, ३५१(३) ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


Created On :   10 April 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story