- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मातृ एवं शिशु मृत्यु रोकने समीक्षा...
पन्ना: मातृ एवं शिशु मृत्यु रोकने समीक्षा बैठक आयोजित
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में मुख्य चिकित्सा
- मातृ एवं शिशु मृत्यु रोकने समीक्षा बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. हिमांशी वर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. संतोष गुप्ता छतरपुर, डॉ. विवेक गुप्ता पन्ना भी उपस्थित रहे। जिसमें सीएमएचओ द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष में किसी भी मां अथवा शिशु की मृत्यु नहीं होना चाहिए। यदि जिसके अधिकार क्षेत्र में मातृ मुत्यु होती है तो वह स्वयं लिखित रूप से देंगे कि उन्हें एएनएम एवं आशा पद से पृथक कर दिया जाये। सभी बच्चों को शत-प्रतिशत सभी प्रकार के टीकें लगाए जायें। टीकाकरण सत्र पर समस्त प्रकार की आवश्यक सामग्री उपलब्ध होना चाहिए जैसे ड्यू लिस्ट, हेड काउंट सर्वे रजिस्टर, हब कटर, सभी आवश्यक दवाइयां, आरसीएच रजिस्टर एवं एनाफायलैक्सिस किट इत्यादि शामिल हैं।
यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त चिकित्सक ने कर्मचारियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
प्रत्येक माह की 9 तारीख को समस्त गर्भवती महिलाओं की जांच करवायें जिसमें हाईरिस्क महिलाओं को विशेष उपचार एवं सलाह दी जाए। सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रसव की तारीख से 7 दिन पहले भर्ती कराया जाए जिनके लिए चार बेड आरक्षित किए गए हैं। बैठक के अंत में सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई कि आगामी वित्तीय वर्ष में एक भी गर्भवती महिला या धात्री महिला की मृत्यु नहीं होना चाहिए। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मिश्रा, राजेश तिवारी स्टोर कीपर पन्ना, रविंद्र त्रिपाठी बीपीएम अमानगंज, संजय त्रिपाठी, रामशरण तिवारी के साथ-साथ समस्त सेक्टर सुपरवाइजर एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -अपराध की पुर्नावृति करने वाले आदतन अपराधी की जमानत निरस्त, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Created On :   4 April 2024 1:10 PM IST