- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायत बिरवाही के बमुरहिया...
पन्ना: ग्राम पंचायत बिरवाही के बमुरहिया ग्राम में पानी, नाली की समस्या
- ग्राम पंचायत बिरवाही के बमुरहिया ग्राम में पानी, नाली की समस्या
- सरपंच एवं सचिव नहीं दे रहे ध्यान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम पंचायत बिरवाही के ग्राम बमुरहिया में पानी और नाली न बनने की समस्या से ग्रामीणजन खासे परेशान हैं। स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत बिरवाही बमुरहिया ग्राम में लगभग एक वर्ष से नलजल योजना की पाईपलाईन खराब पडी हुई है। जिसकी मरम्मत को लेकर जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय वार्ड क्रमांक 15 के लोगों ने बताया कि बमुरहिया ग्राम में नाली न बनने से घरों के सामने से गंदा पानी बह रहा है।
यह भी पढ़े -श्रीरामजानकी मंदिर की जिम्मेदारी लेते ही चिरैया बाबा ने गौशाला निर्माण की रखी नींव
जिसको लेकर ग्राम पंचायत सचिव तथा सरपंच से कई बार नाली निर्माण की मांग रखी गई है मगर उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से मांग की है कि ग्राम पंचायत बिरवाही के बमुरहिया ग्राम के वार्ड क्रमांक 15 में नाली का निर्माण कार्य कराया जाए। इसके अलावा जो लाखों रुपए की लागत से नलजल योजना ग्राम में चालू की गई थी जिसका मोटर पंप जलने के कारण वह आज 1 वर्ष से बंद पड़ा हुआ है उसको चालू कराया जाए। जिससे गर्मियों में पानी की समस्या से स्थानीय ग्रामवासियों को निजात मिल सके।
यह भी पढ़े -विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
Created On :   11 March 2024 4:30 PM IST