पन्ना: सार्वजनिक स्थल में गांजा पी रहे युवक के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

सार्वजनिक स्थल में गांजा पी रहे युवक के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
  • पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक २३ मई की शाम सूचना मिलने पर
  • सार्वजनिक स्थल में गांजा पी रहे युवक के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक २३ मई की शाम सूचना मिलने पर सतना बेरियल हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक स्थल पर गांजा पी रहे एक युवक को पकडकर कार्यवाही की गई। पुलिस जब मौके पर कार्यवाही के लिए पहँुची तो आरोपी युवक नृपत घोषी पिता चन्द्रभान घोषी उम्र ३५ वर्ष निवासी सकरिया थाना कोतवाली पन्ना मिट्टी से बनी चिलम के सहारे बैठकर गांजा पी रहा था। चिलम के नीचे एक काले रंग का कपड़ा लगा हुआ था तथा गांजे की जली हुई राख मिली जिसकी प्राथमिक जांच में गांजा होने की पुष्टि हुई चिलम में एक ककरा भी डला पाया गया। कागज की पुडिया में गांजे की जली हुई राख एक कपड़ा एक चिलम, एक कंकड़ व जमीन में पडी मचीस की तीन अधजली तीलियां एवं अधभरी माचिस को पुलिस द्वारा गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। गांजा मादक पदार्थ प्रतिबंधित है और ऐसे पदार्थ का उपयोग सार्वजनिक स्थान पर करते पाए जाने से मानव जीवन के स्वास्थ्य तथा समाज पर प्रतिकूल असर पडता है इस पर पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी व्यक्ति का जिला अस्पताल पन्ना ले जाकर मेडिकल करवाया गया तथा आरोपी के एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२७ के तहत दण्डनीय अपराध पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पढ़े -पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में सर के पिछले हिस्से चोट लगने की पुष्टि, कुएं में ब्लास्टिंग के लिए काम कर रहे मजदूर की मौत का मामला

Created On :   25 May 2024 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story