पन्ना: पर्यावरण के प्रति जागरूक कर किया पौधारोपण

पर्यावरण के प्रति जागरूक कर किया पौधारोपण
  • लोककल्याण भूमिका समिति द्वारा रिलाइन्स फाउंडेशन
  • पर्यावरण के प्रति जागरूक कर किया पौधारोपण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोककल्याण भूमिका समिति द्वारा रिलाइन्स फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सिंघासर में पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं स्कूल प्रांगण में नीम के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें रिलाइन्स फाउंडेशन के नीरज कुशवाहा कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. पी.एन. त्रिपाठी, श्री जैसवाल एवं श्री बगोरा उपस्थित रहे। लोककल्याण भूमिका समिति की अध्यक्षा सुश्री रेखा कुशवाहा उपस्थित रहीं एवं आसपास के ग्रामीण जन, वरिष्ठ नागरिक, स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से पौधा रोपण, पारली नहीं जलाने की सलाह, जैविक खेती, जल बचना, पालीथीन का उपयोग बंद करना, कीट नाशक का उपयोग बंद करना जैसी बातें बताईं गईं। इस कार्यक्रम में ग्राम के सभी सदस्यों का सहयोग रहा साथ ही अमित सिंह और राकेश पुरविया का सहयोग रहा। लोककल्याण भूमिका समिति के सभी पदाधिकारी प्रवीण, कुलदीप, आशीष, कीर्ति भान, जय कुमार, अजय, भागीरथ, अर्जुन, श्रीनिवास, पुष्पेंद्र, सुधीर, बीरेंद्रए एवं कार्यक्रम का संचालन अंजली द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन ने विभिन्न कार्यक्रम कर मनाया पर्यावरण दिवस

Created On :   8 Jun 2024 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story