- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एनक्यूएएस के मापदण्डों पर खरे उतरे...
Panna News: एनक्यूएएस के मापदण्डों पर खरे उतरे दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर

- बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
- एनक्यूएएस के मापदण्डों पर खरे उतरे दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर
Panna News: स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ बनाने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य संस्थाओं का गुणवत्ता के आधार पर मूल्यां्कन किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि विगत माह जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का भारत सरकार की टीम द्वारा निर्धारित सात मानकों पर मूल्यांकन किया गया था। जिसमें जिे के दो उपस्वास्थ्य केन्द्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर ब्लाक देवेन्द्रनगर के बृजपुर एवं ब्लाक पवई के कोनी ने एनक्यूएएस के मापदण्डों को पूरा करते हुए क्रमश: ९४ प्रतिशत एवं ८४ प्रतिशत स्कोर के साथ इस उपलब्धि को हांसिल किया। इस उपलब्धि को अर्जित करने में ब्लाक देवेन्द्रनगर के सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन, पवई बीएमओ डॉ. प्रशांत भदौरिया, जिला क्वालिटी मानिटर लवली सोनी, सीपीएचसी सलाहकार डॉ. पूजा तिवारी, सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाईजर व आशा कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   3 April 2025 1:09 PM IST