- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दिनदहाडे घर में घुसे चोरों ने किया...
Panna News: दिनदहाडे घर में घुसे चोरों ने किया समान पार

By - Bhaskar Hindi |3 April 2025 12:53 PM IST
- सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत
- दिनदहाडे घर में घुसे चोरों ने किया समान पार
Panna News: सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत गंज निवासी अनन्दा बाई वर्मा पति द्वारका वर्मा द्वारा थाना सलेहा में ०१ अप्रैल को अपने पडोसी गनेशा चौधरी के घर दोपहर ०२ बजे मोबाइल चार्ज करने गई थी और जब वह वापिस आई तो देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे और पेटी का समान बिखरा पडा था। पेटी में रखा काला छोटा पर्स नहीं था, जिसमें तीन हजार रूपए एवं सोने की लॉकेट रखी थी। जिसे घर में सभी जगह देखा गया लेकिन वह नहीं मिली। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना सलेहा में की गई। फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरे पांच हजार रूपए की लॉकिट एवं तीन हजार रूपए नगद चोरी हो गए हैं। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   3 April 2025 12:53 PM IST
Next Story