Panna news: शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

Panna news: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से हम होंगे कामयाब पखवाडा के तहत जागरूकता गतिविधियां संचालित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभप्रद जानकारी प्रदान की जा रही है। 10 दिसम्बर को पखवाडा का समापन होगा। इस क्रम में सोमवार को पन्ना शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में जागरूकता गतिविधि के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान साइबर क्राइम, महिला हेल्पलाइन, पुलिस सहायता इत्यादि विषयों पर जागरूकता संवाद कर छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया गया। वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर विधिक व कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. गिरजेस शाक्य सहित वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पाण्डेय एवं काउंसलर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -एससी, एसटी व अन्य पिछडा वर्ग के युवाओं को ५० प्रतिशत अनुदान में मिले नवीन कम्प्यूटर

Created On :   10 Dec 2024 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story