Panna News: प्रधान जिला न्यायाधीश ने मिनी मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, विधिक सेवा प्रदर्शनी भी लगाई

प्रधान जिला न्यायाधीश ने मिनी मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, विधिक सेवा प्रदर्शनी भी लगाई
  • प्रधान जिला न्यायाधीश ने मिनी मैराथन दौड को
  • हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
  • विधिक सेवा प्रदर्शनी भी लगाई

Panna News: म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को विधिक सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा मिनी मैराथन दौड एवं विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय ने प्राधिकरण कार्यालय से सुबह मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधिक जागरूकता का संदेश देते हुए मैराथन रैली अजयगढ चौराहा, पुरानी कचहरी, श्री प्राणनाथ चौक से होते हुए गांधी चौक पहुंची एवं वापस प्राधिकरण कार्यालय में समाप्त हुई। मैराथन में प्रधान न्यायाधीश रूपेश शर्मा, जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार, जिला न्यायाधीश अयाज मोहम्मद एवं इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह गवली, मोहित बडके, इकरा मिनिहाज, प्रीतम शाह, श्वेता आर्य सहित जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी, जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा, जिला चिकित्सालय से डॉ. सैंकी अग्रवाल, अजय डुडवे, मस्तराम रजक, लोकेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार, थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक शिखर मंडल, आरक्षक शोभाराम, लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम चीफ आंनद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करन सिंह, पवन पाण्डेय, असिस्टेंट विजयलक्ष्मी, रोहित नायक एवं शशांक चतुर्वेदी, पैरालीगल वांलेंटियर्स, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी और खिलाडियों ने भी सहभागिता की। मैराथन दौड में पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान विधिक सेवा प्रदर्शनी के माध्यम से नालसा.सालसा की योजनाओं और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न विधिक सेवाओं तथा सहायता की जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़े -विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया १४ नवम्बर को पन्ना बंद का ऐलान

दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्रदर्शनी में सामाजिक न्याय विभाग के समन्वय से 8 दिव्यंागजनों को आवश्यक उपकरण का वितरण भी किया गया। दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र प्रभारी सत्येन्द्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा व्हील चेयरए कान की मशीन, एमआर किट, वैशाखी, ट्रायसाईकिल एवं छडी इत्यादि का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े -कचरा की दुर्गध व मृत पशुओं की बदबू से वन चौकी में रहने को तैयार नहीं वन कर्मी, आठ लाख रूपए की लागत से निर्मित की गई बिल्डिंग हो रही है जर्जर

Created On :   10 Nov 2024 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story