Panna News: जेठ-जेठानी ने की महिला के साथ मारपीट

जेठ-जेठानी ने की महिला के साथ मारपीट
  • देवेन्द्रनगर के ग्राम बिरवाही में
  • जेठ-जेठानी ने की महिला के साथ मारपीट

Panna News: देवेन्द्रनगर के ग्राम बिरवाही में परिवारिक विवाद के चलते २९ वर्षीय महिला के साथ उसके जेठ व जेठानी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। महिला श्रीमती बीना पति प्रशांत मिश्रा निवासी बिरवाही ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २४ मार्च को दोपहर ०२ बजे उसके छोटे बच्चे जेठ संजय मिश्रा के घर के सामने खेल रहे थे। जिन्होने वहां पर पानी डाल दिया इसी बात पर नाराज हुई जेठानी सत्यवती मिश्रा निकली और मुझे गालियां देने लगी मना किया तो जेठानी सत्यवती ने पकड लिया और जेठ संजय मिश्रा ने आकर डण्डा मारा तथा जेठानी ने धक्का देकर गिरा दिया जिससे चोटे आई हैं दर्द है। जेठ जेठानी द्वारा धमकी दी गई है कि यदि तुम्हारे लडके दरवाजे मेें पानी डालेगा तो जान से खत्म कर देगें। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   26 March 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story