- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए पवई में...
Panna News: खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए पवई में खेल मैदान का किया गया निरीक्षण
- खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए पवई में
- खेल मैदान का किया गया निरीक्षण
Panna News: खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन ब्लाक, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर चयन स्पर्धा जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर १९ खेलों का आयोजन होगा। संभाग स्तर के बाद सीधे राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। खेलो एमपी यूथ गेम के आयोजन अंतर्गत ब्लाक स्तरीय स्पर्धा दिनांक ५ से ११ दिसम्बर २०२४ के मध्य जिला स्तरीय खेल का आयोजन दिनांक 13 से 15 दिसंबर तक किया जाना है। इसमें मध्य प्रदेश के सभी ब्लॉकों से 19 वर्ष के कम आयु के बच्चों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने 9 आवेदकों को प्रदान की अनुकम्पा नियुक्ति
इस एमपी यूथ खेल प्रतियोगिता में 19 खेल चयनित हुए हैं इसी को लेकर गुरुवार को जिला के खेल अधिकारी एस.पी. सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना के द्वारा पवई खेल मैदान एवं मिनी इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अधिक से अधिक सहभागिता के लिए खिलाडियों को प्रोत्साहन करने की बात कही गई। इस अवसर पर आरआई एस.के. कंवर, पन्ना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार, फुटबॉल खिलाड़ी अमर बहादुर सिंह, चंद्रभान यादव, पवई थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, जिला एथलेटिक्स कोच ग्रेट-1 राहुल गुर्जर, शिक्षक अरविंद दिवाकर पाण्डेय, विकासखंड खेल प्रभारी विवेक शंकर सिंह, रवि, गौसिया खान, पन्ना से भान सिंह यादव एवं इमरान खान, शिवम वाल्मीकि, फैजान खान सहित समस्त पत्रकारगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े -पवन रेले को मिला भारत विभूषण पुरस्कार, दिल्ली विधानसभा में किया गया सम्मानित
Created On :   29 Nov 2024 11:14 AM IST