Panna News: सीएम राइज विद्यालय अजयगढ में आयोजित हुआ भविष्य से भेंट कार्यक्रम

सीएम राइज विद्यालय अजयगढ में आयोजित हुआ भविष्य से भेंट कार्यक्रम
  • सीएम राइज विद्यालय अजयगढ में आयोजित हुआ
  • भविष्य से भेंट कार्यक्रम

Panna News: सीएम राइज विद्यालय अजयगढ में स्कूल चलें हम अभियान के तहत लगातार चार दिवस तक मनाये जाने वाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पहले दिवस दिनांक ०१ अप्रैल को प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव तथा विशिष्ट अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बी.डी. रजक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम राइज प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्रा तथा मंच संचालन निवेदिता शुक्ला द्वारा किया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अभिभावकों को आमंत्रित कर नई शिक्षा नीति के तहत उनकी जिम्मेदारियां से उन्हें अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव का उदबोधन विशेष सराहनीय रहा तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी अभिभावकों और छात्रों का मार्गदर्शन किया गया इसके पश्चात विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ पुस्तक वितरण किया गया तथा वर्ष भर सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों और कक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत द्वितीय दिवस दिनांक ०2 अप्रैल को भविष्य से भेंट के रूप में मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अजयगढ़ के एसडीएम आलोक मार्को, तहसीलदार एस.के. अहिरवार, सुनील अहिरवार तथा डॉ. श्रीराम विश्वकर्मा एवं बी.डी. रजक शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भी सीएम राइज प्राचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व के बारे में बताया। जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए जिज्ञासा भरे प्रश्नों का समाधान अतिथियों द्वारा किया गया। यह आयोजन शिक्षा एवं भविष्य निर्माण के प्रति एक नई ऊर्जा भरने वाला सिद्ध हुआ जिसने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Created On :   3 April 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story