Panna News: चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले मेले को लेकर बैठक संपन्न

चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले मेले को लेकर बैठक संपन्न
  • चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले मेले को लेकर बैठक संपन्न
  • मेले के सफल आयोजन के लिए दिए गए निर्देश

Panna News: आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले माता कलेही देवी मंदिर में ऐतिहासिक मेले को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में एसडीएम समीक्षा जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी को निर्देश दिए गए। जिसमें विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर परिषद, वन विभाग को उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं जैसे मेले में लगने वाली दुकानों, विद्युत, पेयजल स्वास्थ्य, महाआरती, भंडारे, जवारे विसर्जन सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी बताया गया। साथ ही बैठक में आए हुए गणमान्य नागरिकों आदि से मेले को पुनर्जीवित करने के लिए सुझाव भी लिए गए। इस दौरान सुझाव के दौरान कलेहन मेला की कम होती लोकप्रियता को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

जिस पर नगर के पत्रकार अजीत जैन द्वारा मेले में लोगों का आकर्षण बढ़ाने, मेले को पुनर्जीवित बनाने हेतु बुंदेली लोक गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुझाव रखा गया। जिसको लेकर एसडीएम द्वारा जिला कलेक्टर से अनुमति लेने की बात कही गई। इस दौरान तहसीलदार प्रीति पंथी, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, खंड चिकित्सा अधिकारी प्रशांत भदोरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तबस्सुम खान, नायब तहसीलदार शिवम गौतम, परियोजना अधिकारी डी.सी. अहिरवार के साथ मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया, पार्षद श्रीमति देवी खटीक, पार्षद श्रीमति मीना सोनी, मंदिर पुजारी हरिकेश बढौलिया कान्हु राजा, प्रदीप मिश्रा सहित नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण मौजूद रहे।

Created On :   26 March 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story