Panna News: हायर सेकेण्ड्री स्कूल पहाडीखेरा में आयोजित हुआ प्रवेशात्सव कार्यक्रम

हायर सेकेण्ड्री स्कूल पहाडीखेरा में आयोजित हुआ प्रवेशात्सव कार्यक्रम
  • हायर सेकेण्ड्री स्कूल पहाडीखेरा में आयोजित
  • हुआ प्रवेशात्सव कार्यक्रम

Panna News: शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ का आरंभ ०१ अप्रैल से शुरू हो चुका है शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों मेंं प्रंवेशात्सव कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पहाडीखेरा कस्बा मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा में ०१ अप्रैल को प्रवेशात्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत पन्ना की सदस्य सुश्री प्रभा गौड़ द्वारा अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पन्ना के उपाध्यक्ष एवं विकासखण्ड शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अतिथिगण राम शिरोमणि मिश्रा, अभिभावकगण, विद्यालय प्राचार्य कामता प्रसाद शुक्ला सहित शिक्षकगण विद्यार्थी उपस्थित थे।

आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालयों की कक्षाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरूस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों को इस दौरान नि:शुल्क पाठय पुस्तकों के वितरण की शुरूआत हुई। संस्था प्राचार्य द्वारा विद्यालय की पठन पाठन व्यवस्था के संबध में अवगत कराया गया साथ ही अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति के लिए अपील की गई। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियो के लिए शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया।

Created On :   3 April 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story