Panna news: कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 80 आवेदन हुए निरस्त

कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 80 आवेदन हुए निरस्त
  • कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन
  • 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
  • 80 आवेदन हुए निरस्त

Panna news: पन्ना जिले के पवई जनपद पंचायत अंतर्गत प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे पेड़ पौधों और मनमोहक परिदृश्य वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत कल्दा में सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे वहीं लगभग 80 आवेदन किसी न किसी कमी की वजह से निरस्त हुए। सम्मेलन में पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने मध्य प्रदेश शासन और अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि पहले के समय में लोग बेटियों को बोझ समझते थे उनके जन्म के समय दुख जैसा माहौल हो जाता था। प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेटियों को जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई, लिखाई और विवाह तक के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई हैं।

यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में

जिससे अब समाज में बेटियों के प्रति लोगों के मन में धारणाएं बदल रही है बेटियों का सम्मान बढ़ रहा है और बेटियां ही है जो हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे ने भी सरकार की विभिन्न प्रकार की योजना का जिक्र करते हुए इस विवाह का सम्मेलन के माध्यम से विवाह के बंधन में बनने वाले जोड़ों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ एसडीएम समीक्षा जैन, तहसीलदार प्रीति पंथी, नायब तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, कल्दा तहसीलदार पंकज गौतम सहित जनपद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में

Created On :   10 Dec 2024 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story