- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटरसाइकिल बस से टकराई, यात्री बस...
दुर्घटना: मोटरसाइकिल बस से टकराई, यात्री बस भी हुए अनियंत्रित, ४० से अधिक यात्री हुए घायल, बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत
- मोटरसाइकिल बस से टकराई, यात्री बस भी हुए अनियंत्रित
- ४० से अधिक यात्री हुए घायल
- बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। पन्ना-सतना मार्ग पर स्थित देवेन्द्रनगर में २३ अगस्त को लगभग दोपहर ०२:५० बजे छतरपुर से रीवा की ओर जाने वाली मां परम ज्योति बस क्रमांक एमपी-१९-पी-१९१७ देवेन्द्रनगर से सतना की ओर जा रही थी। देवेन्द्रनगर से लगभग दो किमी दूर स्थित राजापुर मोड पर एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमजे-७५९३ जिसमें दो व्यक्ति सवार थे मोटरसाइकिल बस से टकरा गई जिससे यात्री बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं मोटरसाइकिल में सवार कोमल यादव पिता दयाराम यादव उम्र २४ वर्ष निवासी जनगना बिसानी थाना शाहनगर की मौके पर मौत हो गई। दूसरा सवार गोलू यादव पिता धनपत यादव उम्र १८ वर्ष निवासी ककरहटी थाना कोतवाली पन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे और रिश्तेदारी में ग्राम शिवराजपुर गये हुए थे जहां से वापिस ककरहटी के लिए लौट रहे थे। बस में सवार लगभग 40 यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में मोटरसाइकिल व यात्री बस की टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत, बस में सवार ४० यात्री घायल
घायल यात्री जिनमें पूजा सिंह उम्र २० वर्ष, द्रोपती कुशवाहा उम्र ३० वर्ष, दिलफानन आदिवासी उम्र ३० वर्ष, राज आदिवासी १० वर्ष, रजनी अािदवासी २५ वर्ष, सोमवती चौरसिया २५ वर्ष, पूनम कुशवाहा ३० वर्ष, सिया प्रसाद चौधरी ४० वर्ष, सियाबाई चौधरी ६५ वर्ष, धवित्री बेग ३० वर्ष, चंद्रभान चौधरी २० वर्ष, रजनी चौधरी ४० वर्ष, किरण पटेल २० वर्ष, केशव ४४ वर्ष, देशराज जोशी ३५ वर्ष, रामेश्वर केवट १९ वर्ष, जय कुमार आदिवासी २६ वर्ष, रोशनी त्रिपाठी २३ वर्ष, वीरेन्द्र पाठक ७० वर्ष, कामता ५५ वर्ष, तारा ४७ वर्ष, अंशिका सेन १२ वर्ष, संतराम शर्मा २५ वर्ष, जयप्रकाश त्रिपाठी ५० वर्ष, मोहम्मद कययुम ३५ वर्ष, राजेन्द्र सिंह ५६ वर्ष, शिवम सेन १८ वर्ष, प्रियंका सेन २९ वर्ष, अंजु वंशल ३८ वर्ष, राजकुमार राजपूत ३० वर्ष, भूपेन्द्र राजपूत ३२ वर्ष घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े -चोरी गए बकरा-बकरियों को पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया बरामद, पिकअप वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार
यह हुए जिला चिकित्सालय रेफर
वहीं घायल हुए ११ लोगों को प्राथमिक उपचार उपरांत देवेन्द्रनगर से पन्ना जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया जिनमें अंजू वंशल पति नत्थू लाल उम्र ३८ वर्ष निवासी पुरैना, पानबाई पति उत्तम उम्र ४० वर्ष निवासी सिरस्वाहा बृजपुर, कामता सोनी पिता रामसेवक उम्र ५५ वर्ष निवासी वर्धा, विष्णु पिता स्वर्गीय धनपत उम्र १६ वर्ष निवासी ककरहटी, जय कुमार पिता रामनारायण उम्र ३० वर्ष निवासी फुलवारी, द्रोपती पति रामगोपाल कुशवाहा उम्र ३० वर्ष निवासी मानीपुर कटन सलेहा, वीरेन्द्र पाठक पिता स्वर्गीय दामोदर प्रसाद पाठक उम्र ७० वर्ष, रोशनी पिता विजय त्रिपाठी उम्र २३ वर्ष, श्रीमती तारा देवी पति विजय त्रिपाठी उम्र ४५ वर्ष तीनों निवासी नौगांव जिला छतरपुर सहित दो अन्य घायल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये गये हैं जिसमें १६ वर्षीय विष्णु की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस आरक्षक दिलीप शर्मा द्वारा स्थानीय रहवासियों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकलवा कर निजी वाहनोंं से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े -कृषि महाविद्यालय में गाजरघास उन्मूलन हेतु सप्ताहिक जागरूकता अभियान आयोजित
हादसे की वजह
राजापुर मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से जहां जुड़ता है वहां एक तिराहा बनता है साथ ही तिराहे में एक तरफ डिब्बे रखकर अतिक्रमण किया गया जिससे अंधा मोड़ बन गया और राजापुर की तरफ से आते मोटर साइकिल चालक को बस दिखाई ही नहीं दी और हादसा हो गया। इसके अलावा अन्य कई ऐसे स्थान हैं जहां र्दुघटनायें घटित हो रहतीं हैं जिसमें बिरवाही मोड, जिगदहा मोड, चांदनी चौक, देवेंद्रनगर मुख तिराहा, बड़वारा मोड, राजापुर मोड़, नहर के बगल से बंधा रोड मोड़ शामिल हैं। वहीं प्रत्यक्षदशर््िायों का कहना है कि र्दुघटना के बाद करीब ४५ मिनट तक शव पडा रहा। घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन देवेंद्रनगर सहित एसडीओपी पन्ना, स्थानीय विधायक राजेश वर्मा, प्रभारी तहसीलदार सहित पूरा राजस्व अमला, नगर परिषद का अमला मौजूद रहा।
Created On :   24 Aug 2024 1:21 PM IST