- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रभारी मंत्री व विधायक ने दो...
पवई: प्रभारी मंत्री व विधायक ने दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई विधायक प्रहलाद लोधी के प्रयास से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पवई में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शनिवार को पन्ना के प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया। जिसमें पवई विधानसभा ही नहीं संपूर्ण जिले से मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सा शिविर में मरीज के पंजीयन से लेकर बीमारियों के इलाज हेतु अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं साथ ही सोनोग्राफी व एक्स-रे भी व्यवस्था की गई है तथा मरीजों के लिए नि:शुल्क भोजन व आवास भी उपलब्ध है जो गंभीर मरीज है उन्हेंं इलाज के लिए स्पेशल वाहन द्वारा भोपाल ले जाया जाएगा। इलाज उपरांत वापिस घर तक छोड़ा जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि विधायक प्रहलाद लोधी की यह पहल सराहनीय है जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, पन्ना कलेक्टर हरजिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के डीन अजय गोयंका, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, एडिशनल सीईओ अशोक चतुर्वेदी, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती प्रीति पंथी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओमहरि शर्मा, जमुना खटीक, संतोष कुशवाहा, आर.पी. बागरी, राम भुवन बागरी, श्रीमती देवी खटीक, निधि पटेरिया, संदीप खरे, अजीत बढौलिया, अरविन्द लोधी एवं शिविर की समस्त व्यवस्थाओं में खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
नि:शक्तजनों को भेंट की ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण
आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना 23 सितम्बर 2018 को आरंभ की गई थी। पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 सितम्बर को आयुष्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में पवई विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा जनपद पवई के नि:शक्तजनों को ट्राइसाइकिल व अन्य सामग्री भेंट की गई इस अवसर पर जनपद पंचायत का स्टॉफ मौजूद रहा। वहीं आज आयुष्मान दिवस जिले की समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पवई ब्लॉक के हथकुरी व कुंवरपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया।
Created On :   24 Sept 2023 2:52 PM IST