पन्ना: केन-बेतवा परियोजना से लाभन्वित गांव सेल्हा में निकली गई कलश यात्रा

केन-बेतवा परियोजना से लाभन्वित गांव सेल्हा में निकली गई कलश यात्रा
  • केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से वृहद सिंचाई केन-बेतवा लाभान्वित सिंचाई परियोजना
  • केन-बेतवा परियोजना से लाभन्वित गांव सेल्हा में निकली गई कलश यात्रा

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से वृहद सिंचाई केन-बेतवा लाभान्वित सिंचाई परियोजना शासन द्वारा स्वीकृत की गई। इस परियोजना की लागत 44.605 करोड़ 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र तथा लाभान्वित ग्राम 326, सिंचाई क्षेत्र 93.800 हेक्टेयर के साथ 10 जिले शामिल है। शासन द्वारा चिन्हित ग्रामों में पानी भिजवाने की कार्य योजना बनाई गई है। जिसके तहत ग्राम पंचायत नचने अंतर्गत सेल्हा में कलश का पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान रामबिहारी चौरसिया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, हरेंद्र त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष, चन्द्रवती विश्वकर्मा सरपंच, अशोक नामदेव, गणेश कुशवाहा, राजेश मेहरा नायब तहसीलदार, शिवनारायण मिश्रा उपयंत्री, शिव गोविन्द पाण्डेय खंड पंचायत अधिकारी, रामाधार शुक्ला पीसीओ, राधा चौरसिया सुपरवाइजर, प्रीतम सिंह सचिव की उपस्थिति में कलश यात्रा ग्राम में बैंड-बाजा के साथ निकली।

यह भी पढ़े -प्रीमियर लीग २०२४ क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच आयोजित

इसके उपरांत तालाब पर पहुंचकर गंगाजल का पूजन करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रामबिहारी चौरसिया द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा हर घर पानी पहुंचाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है जिसके तहत आज अपने पन्ना जिले के सेल्हा ग्राम में केन- बेतवा का जल बहुत जल्दी आएगा और यहां के लोगों के पेयजल संकट का निदान होगा। इस दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी सहित बहोरी विश्वकर्मा, इन्द्र कुमार सिंगरौल, राजकुमार शर्मा पटवारी, प्रमोद शर्मा सहित ग्राम के उपसरपंच, पंच, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -जन अभियान के बैनर तले निकाली केन-बेतवा लिंक परियोजना हेतु कलश यात्रा

Created On :   12 March 2024 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story