पन्ना: शहरी पीएचसी में अंतराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस आयोजित

शहरी पीएचसी में अंतराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस आयोजित
  • शहरी पीएचसी में अंतराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस आयोजित
  • लोगों और समाज को मिर्गी के प्रभाव के बारे में सूचित किया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्ना में १३ फरवरी को अंतराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों और समाज को मिर्गी के प्रभाव के बारे में सूचित किया गया एवं मिर्गी के मरीजों को उचित उपचार प्रदान किया गया। मिर्गी के कारण मस्तिष्क की गतिविधि असामान्य हो जाती है जिसके कारण दौरे पडना, बेहोशी, झटके आना जैसी समस्या होती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा बताया गया कि आयोजन का उद्देश्य मिर्गी के बारे में जागरूकता लाना एवं मरीजों को उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान करना है। एएनएम, आशा कार्यकर्ता के द्वारा समुदायिक स्तर पर रैली, रंगोली, पोस्टर लगाना एवं मरीजों को उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान करना है। इसके अलावा मानव श्रृंखला के माध्यम से जागरूकता हेतु गतिविधियो का आयोजन किया गया। आयोजन में जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जी.पी. आर्या, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ताॉ, डॉ. एस.के. त्रिपाठी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े -कोतमा में होगा अवधिया स्वर्णकार समाज का अगला सम्मेलन

Created On :   14 Feb 2024 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story