पन्ना: नि:शुल्क श्रवण एवं नेत्र शिविर हुआ आयोजित

नि:शुल्क श्रवण एवं नेत्र शिविर हुआ आयोजित
  • स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं आवासीय दिव्यांग संस्थान
  • नि:शुल्क श्रवण एवं नेत्र शिविर हुआ आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं आवासीय दिव्यांग संस्थान जनकपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक १६ जून को ग्राम दहलान चौकी में नि:शुल्क श्रवण जांच व नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आडियोलॉजिस्ट बादल बढोलिया द्वारा श्रवण की समस्या से परेशान ९ हितग्राहियों का श्रवण परीक्षण यंत्रो से जांच की गई। नेत्र चिकित्सक चंद्रभान सिंह द्वारा ५ नेत्र हितग्राहियों का नेत्र परीक्षण किया गया जांच उपरांत श्रवण यंत्र एवं नेत्र सहायक यंत्र प्रदान किए गए। शिविर में पहुुंचे हितग्राहियों को संस्था प्राचार्य द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह पूर्व निर्धारित एक दिन दिव्यांगजनो का चिन्हांकन कर इस तरह के शिविर आयोजित किये जायेगें। शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों, ग्रामवासियों के अलावा प्राचार्य दीपक कुमार त्रिपाठी, आलोक कुमार, नीलेश कुमार, आशीष सोनी, विशाल, लालता प्रसाद लोध, मनोज झारिया, ताराचंद्र लोध, सोम शुक्ला, रूपेन्द्र पटेल, स्वाती चौहान, वर्षा शर्मा, चंद्रशेखर कोल एवं महाविद्यालय का स्टाफ शामिल रहा।

यह भी पढ़े -पर्यटक ग्राम मडला में पेयजल संकट, नल जल योजना दिखावे तक सीमित

Created On :   17 Jun 2024 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story