जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम: गुणवत्ता विहीन बोल्डर, चैक डेम पहली बारिश में ही बहे, लाखों रुपए खर्च कर किया गया था निमार्ण कार्य

गुणवत्ता विहीन बोल्डर, चैक डेम पहली बारिश में ही बहे, लाखों रुपए खर्च कर किया गया था निमार्ण कार्य
  • गुणवत्ता विहीन बोल्डर, चैक डेम पहली बारिश में ही बहे
  • लाखों रुपए खर्च कर किया गया था निमार्ण कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत भटिया में शासन द्वारा सत्र 2023-2024 में तीन बोल्डर चेक डेम की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसकी स्वीकृत राशि 7.17061 थी जिसका निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था जिस स्थान पर पहला बोल्डर चेक डैम बनाया गया वह तिर्रा वाले के पास नाला पार 239973 रुपए, दसरा हातिम खान के खेत के पास नाला पार 238785 रुपए, तीसरा तिर्रा वाले के पास नाला पार 238785 रुपए लागत के बनाये गये थे जो पहली बरसात में उखड़ कर धराशाई हो गए। इस निर्माण कार्य में अनियमितता कर शासन को लाखों रूपए की चपत ग्राम पंचायत भटिया के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं सह सचिव द्वारा लगाई गई। यह ग्राम पंचायत भटिया मुस्लिम बाहुल्य पंचायत होने के साथ-साथ पंचायत सचिव विहीन है। जहां पर विगत ०8 वर्षों से सचिव पदस्थ नहीं है। रोजगार सहायक द्वारा मनमाने ढंग से ग्राम पंचायत का संचालन कुछ व्यक्तियों के सहयोग से किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -शशिकांत दीक्षित बने जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष

जिसके चलते ग्राम पंचायत में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं वह गुणवत्ताविहीन एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से पूर्व में की गई थी जिस पर जिला प्रशासन द्वारा एक जांच कमेटी से जांच कराई गई लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार को दबाने के लिए ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सरपंच पर नाम मात्र की रिकवरी निकालकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस तरह ग्राम पंचायत में जो भी निर्माण कार्य पूर्व में किए गए हैं या जो आगे हो रहे हैं उसमें भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शासन द्वारा जो निर्माण कार्यों के मापदंड तय किए गए हैं उसके अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है जिसका उदाहरण वर्तमान इसी सत्र में बोल्डर चेक डैम लाखों रुपए के बनाए गए थे जो एक ही बरसात में बहकर धराशाई हो गए और प्रशासन द्वारा उस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्राम पंचायत का संचालन मनमाने ढंग से किया जा रहा है और शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन को चाहिए कि ग्राम भटिया में किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिससे हकीकत सामने आएगी।

यह भी पढ़े -जिला पंचायत सीईओ ने उपयंत्रियों की पदस्थापना में किया बडा फेरबदल, दस वर्ष से अधिक एक ब्लॉक में पदस्थ उपयंत्रियों की बदले ब्लॉक

इनका कहना है

बोल्डर चेक डेम जो बह गये उसकी साइड मुझे बता दीजिए में दिखवाता हूं।

धीरज चौधरी, प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ गुनौर

यह भी पढ़े -सीएम राईज विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में मजदूर महिला के साथ दुष्कर्म, टाइल्स लगाने का कार्य करवाने वाले ठेकेदार पर लगा आरोप

Created On :   3 Sept 2024 6:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story