पन्ना: बीएमओ ने किया आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण

बीएमओ ने किया आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण
  • आशा, आशा सुपरवाइजर का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
  • बीएमओ ने किया आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति पन्ना के मार्गदर्शन में धरतीआशा, आशा सुपरवाइजर का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ग्रामोत्थान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आशा, आशा सुपरवाइजर का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोरों में हो रहे शाशीरिक, मानसिक, भावनात्मक परिवर्तनों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, सकल प्रजनन दर में कमी लाना है। साथ ही 6 विषयों पर प्रशिक्षण के साथ साथ साथिया चयन, क्लस्टर बैठक एवं ब्रिगेड गठन को गुणवत्तापूर्ण करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा। खण्ड चिकत्सा अधिकारी डॉ. अमित मिश्रा बीपीएम रविन्द्र त्रिपाठी, बीसीएम संजय त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि सभी विषय को ध्यान से समझे व ग्राम स्तर पर साथिया किशोर एवं किशोरियों को जागरूक करें। कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान परामर्शदता विवेक सिंह व मेंटर्स हरिनारायण, जीतेंद्र सिंह, दशरथ अमर ज्योति, साधना व कल्पना उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनसेवा मित्र दे रहे हैं योगदान

Created On :   8 Jan 2024 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story