Panna News: पन्ना में पागल कुत्ते का आतंक, इंद्रपुरी कालोनी में दहशत आधा दर्जन घायल

पन्ना में पागल कुत्ते का आतंक, इंद्रपुरी कालोनी में दहशत आधा दर्जन घायल
  • पन्ना में पागल कुत्ते का आतंक
  • इंद्रपुरी कालोनी में दहशत आधा दर्जन घायल

Panna News: शहर की इंद्रपुरी कॉलोनी में इन दिनों एक आवारा और पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। बीते कुछ घंटों में इस कुत्ते ने लगभग आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिससे कॉलोनी में दहशत का माहौल है। सभी घायलों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रेबीज से बचाव के लिए इंजेक्शन लगवाए साथ ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया। कुत्ते के काटने की घटना आज 10 अप्रैल की सुबह 11 बजे से ०2 के बीच बतलाई जा रही है। घायल हुए लोगों में ०9 वर्षीय मासूम अभय रैकवार पिता दिलीप रैकवार भी शामिल है जो कुत्ते के अचानक हमले से बुरी तरह डर गया। इसके अलावा 35 वर्षीय श्रीमती सुमन पति गोपाल विश्वकर्मा, 32 वर्षीय ब्रजकिशोर रामलाल, 12 वर्षीय आदित्य प्रजापति पिता राम प्रताप व 62 वर्षीय श्रीराम रिछारिया पिता स्वर्गीय सुदर्शन रिछारिया, जहान सिंह पिता पहलवान सिंह यादव उम्र 33 वर्ष निवासी दहलान चौकी भी इस पागल कुत्ते के हमले का शिकार हुए हैं। सभी घायल इंद्रपुरी कॉलोनी के ही निवासी हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ता अचानक से लोगों पर हमला कर रहा है जिससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिल रहा है। कॉलोनी के निवासियों में इस घटना से भारी रोष और चिंता है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से तत्काल इस पागल कुत्ते को पकडऩे और कॉलोनी को सुरक्षित करने की मांग की है जिससे आगे किसी और अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस घटना ने एक बार फिर शहर में आवारा कुत्तों की समस्या और उनसे होने वाले खतरों को उजागर कर दिया है। लोगों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि प्रशासन इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

कुत्ते ने लोगों पर किया ताबडतोड हमला

कुत्ते के हमले में घायल श्रीराम रिछारिया जो कि अपने घर के सामने दुकान से दरवाजे में लगाये जाने वाला एलड्राप खरीद कर लाये थे उसी समय पागल कुत्ता पहुंचा और उसने श्री रिछारिया के हांथ को अपने जबडे से काट लिया। अपने बचाव के लिए हांथ में लिए एलड्राप से कुत्ते पर वार किया बमुश्किल वह अपने हांथ को कुत्ते के मुंह से अलग कर पाये थे। घायल सुमन विश्वकर्मा ने बताया कि मैं आगनबाडी केन्द्र क्रमांक ०८ में सहायिका के पद पर हूं। बच्चों को आंगनबाडी छोडने जा रही थी उसी समय कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने हांथ में काटा व जांच में भी बुरी तरह काटकर घायल कर दिया था। बृजकिशोर दहायत ने बतलाया कि मैं अपनी छोटी बच्ची को लेकर पैदल घर जा रहा था तभी अचानक कुत्ते ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। बच्ची को लिए होने के कारण मैं किसी तरह उससे छूटता तभी कुत्ते ने दोनों पैर व हांथ के पंजे में काटकर घायल कर दिया। आदित्य प्रजापति उम्र ०६ वर्ष के परिजनों ने बतलाया कि हमारा बेटा अपने घर के अंदर खेल रहा था तभी अचानक बाहर से आकर कुत्ते ने हांथ में हमला कर घायल कर दिया। अभय रैकवार उम्र ०९ वर्ष ने बताया कि मैं अपने घर के पास खेल रहा था तभी मेरे पास एक कुत्ता आकर खडा हो गया और मेरे ऊपर हमला कर दिया। कुत्ते ने मेरे हांथ में काट लिया। जहान सिंह यादव ने बताया कि मैं गन्ने के हांथठेला के पास खडा तभी पागल कुत्ते ने मेरे ऊपर हमला कर दोनों हांथ में काट लिया।

इनका कहना है

आपके द्वारा जो जानकारी दी गई है तत्काल नगर पालिका की टीम भेजकर दिखवा रहे हैं।

वीरेंद्र चौरसिया

प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका परिषद पन्ना

Created On :   11 April 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story