- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर की धान मिल संचालकों के स्टाक...
Panna News: शाहनगर की धान मिल संचालकों के स्टाक की संयुक्त कलेक्टर के नेतृत्व वाली टीम ने की जांच

- शाहनगर की धान मिल संचालकों के
- स्टाक की संयुक्त कलेक्टर के नेतृत्व वाली टीम ने की जांच
Panna News: शासन के आदेशानुसार धान मिलों के स्टाक की जांच के लिए टीम गठित की गई है। कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमर के निर्देशन में पांच सदस्यीय टीम गठित कर शाहनगर तहसील क्षेत्रान्तर्गत धान मिलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें आमा नर्सरी स्थित अनादी मिल, चौपरा स्थित संतोषी मिल का निरीक्षण किया गया। टीम में संयुक्त कलेक्टर पनना कुशल सिंह गौतम, वेयर हाउस मैनेजर पन्ना वंदना बागरी,जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया, नान जिला प्रबंधक टी.पी. डाहरिया सहित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गठित टीमों ने मिलों में जाकर धान के स्टॉक और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मिलों में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में धान का स्टॉक है और मिलिंग के बाद चावल की डिलीवरी भी सही तरीके से हो रही कि नहीं यह भी देखा। संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने बताया कि दोनों मिलों में शासन के मापदंडों के अनुसार पर्याप्त स्टाक है हां दोनो मिल बंद थे जिस पर दोनों मिल के संचालकों को तत्काल चालू कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
Created On :   11 April 2025 12:36 PM IST