पन्ना: ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमानगंज ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमानगंज ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
  • ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमानगंज ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
  • किसानों को न्यूनतम एमएसपी की गारंटी दी जाये

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमानगंज अध्यक्ष भभूत सिंह राजपूत की उपस्थिति में सेामवार ११ मार्च को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम गुनौर को किसानों को एमएसपी की कानून गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने मांग की है कि देश-प्रदेश के किसानों को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को एमएसपी की कानूनी गांरटी की जाये। प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव २०२३ घोषणा पत्र के अनुसार किसानों को वादा किया था कि सरकार किसानों का गेहूं २७०० रूपए प्रति क्ंिवटल से खरीद करेगी एवं धान ३१०० रूपए प्रति क्ंिवटल से खरीद सकेगी लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार का किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों से २१८३ रूपए प्रति क्ंिवटल के हिसाब से धान खरीदी गई है अत: किसानों की धान खरीदी का ९१७ रूपए प्रति क्ंिवटल के हिसाब से बोनस दिलाया जाये एवं किसानों का गेहूं २७०० रूपए प्रति क्ंिवटल की दर से खरीदी कराई जाये। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को किसानों के हितों में लागू कराई जाये।

यह भी पढ़े -शासकीय मॉडल स्कूल में हुआ एनएसएस शिविर का आयोजन

आज किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं कृषि लागत १० गुना बढ चुकी है डीजल, बीज, दवाईयों के मूल्य आसमान छू रहे हैं। मंहगाई से किसान एवं आमजन त्रस्त है। जिससे किसानों का सम्पूर्ण ऋण माफ किया जाये। किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि प्रति वर्ष ६००० रूपए प्राप्त हो रहे हैं जो बहुत ही कम है। किसानों को प्रति वर्ष पीएम किसान सम्मान निधि २५००० रूपए दिलवाई जाये। इसके अलावा विधानसभा गुनौर एवं पन्ना जिले में बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि, पाला से किसानों की नष्ट हुई फसलें जिनमें मसूर, सरसों, बटरी व धना की नष्ट हुई फसलों का शीघ्र ही मुआवजा दिलाया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक महेन्द्र बागरी, गुनौर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आनंद शुक्ला, पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष राजबहादुर पटेल, कांग्रेस नेता फोईलाल चौधरी, सरदार सिंह यादव, वंशगोपाल, अभिषेक चौरसिया, तुलसीदास उरमलिया, राजाबाबू पटेल, सुरेन्द्र पाण्डेय, संजय तिवारी, शुभम तिवारी, केसरी अहिरवार सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -केन-बेतवा परियोजना से लाभन्वित गांव सेल्हा में निकली गई कलश यात्रा

Created On :   12 March 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story