पन्ना: श्रीरामजानकी मंदिर की जिम्मेदारी लेते ही चिरैया बाबा ने गौशाला निर्माण की रखी नींव

श्रीरामजानकी मंदिर की जिम्मेदारी लेते ही चिरैया बाबा ने गौशाला निर्माण की रखी नींव
  • श्रीरामजानकी मंदिर की जिम्मेदारी लेते ही चिरैया बाबा ने गौशाला निर्माण की रखी नींव
  • प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल वृहस्पति कुण्ड में स्थित श्रीरामजानकी मंदिर

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल वृहस्पति कुण्ड में स्थित श्रीरामजानकी मंदिर की जिम्मेदारी बंदरखोह धाम में सेवारत संत चिरैया बाबा को सौंपी गई थी। इस मंदिर की जिम्मेदारी मिलते ही चिरैया बाबा जी द्वारा यहां लगभग १०० गायों की क्षमता वाली गौशाला के निर्माण की आधारशिला रखी गई। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा से बडा कोई पुण्य नहीं हैं। इस गौशाला के बन जाने से अवारा मवेशी जो यहां-वहां मारे-मारे फिरते हैं उन्हें आश्रय स्थल व चारा सहित भोजन उपलब्ध होगा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि इस गौशाला के निर्माण में हमसे जो भी बन पडेगा वह हर संभव मदद की जायेगी।

यह भी पढ़े -विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

Created On :   11 March 2024 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story