- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषि महाविद्यालय में मनाया गया...
एन्टी रैगिग सप्ताह कार्यक्रम: कृषि महाविद्यालय में मनाया गया एन्टी रैगिग सप्ताह कार्यक्रम
- यूजीसी एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से प्राप्त निर्देशानुसार
- कृषि महाविद्यालय में मनाया गया एन्टी रैगिग सप्ताह कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। यूजीसी एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक १२ अगस्त से १८ अगस्त २०२४ तक कृषि महाविद्यालय पन्ना में एन्टी रैगिग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर के माध्यम से एवं भाषण के माध्यम से रैगिंग जैसे अपराधों के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये गये। तदोपरान्त डॉ. विजय कुमार यादव, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय पन्ना द्वारा विद्यार्थियों को रैगिंग के संबंध में यू.जी.सी. के विभिन्न नियम निर्देशों से अवगत कराया गया समस्त छात्र-छात्राओं को रैगिंग जैसे जघन्य अपराध से दूरी बनाये रखने हेतु समझाईस दी गई एवं यह भी बताया गया कि रैगिंग जैसे क्रिया कलापों में किसी भी विद्यार्थी के सलग्न पाये जाने पर विश्वविद्यालय से निष्कासन एवं कठोर दण्ड का प्रावधान है तथा पुलिस द्वारा भी उक्त मामलों मे दोषी व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन अतिथि विद्वान डॉ. सिद्धार्थ नामेदव द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में समस्त विद्यार्थियों को रैगिंग जैसे अपराधों से दूरी बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़े -पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने वाले आरोपियों को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास
Created On :   25 Aug 2024 1:52 PM IST