पन्ना: नेशनल लोक अदालत में 661 प्रकरण निराकृत

नेशनल लोक अदालत में 661 प्रकरण निराकृत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना सहित पवई एवं अजयगढ न्यायालय व कुटुम्ब न्यायालय पन्ना में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना साधौ ने दीप प्रज्ज्वलन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशेष सत्र न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी आर.पी. सोनकर, जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, महेन्द्र मांगोदिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह शाक्य, जेएमएफसी शिवराज सिंह गवली, मोहित बडके, निधि शाक्यवार, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जे.के. राव, सचिव राकेश खरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते व अन्य अभिभाषकगण उपस्थित रहे।

जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए गठित सभी खण्डपीठों में कुल 253 लंबित प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया। प्रीलिटिगेशन स्तर पर लंबित बैंक, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगरीय निकायों के जल एवं संपत्ति कर, राजस्व विभाग के प्रकरणों सहित पवई व अजयगढ तहसील के 15 प्रकरणों सहित कुल 408 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ। नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण में 45 लाख 51 हजार 759 रूपए समझौता राशि और लिटिगेशन प्रकरण में 1 करोड 90 लाख 99 हजार 980 रूपए समझौता की अवार्ड राशि पारित की गई। इस तरह सफल रही नेशनल लोक अदालत में 2 करोड 36 लाख 51 हजार 739 रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई है।

Created On :   10 Sept 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story