गायन, नृत्य व अन्य विधाओं में दम-खम दिखाने का मिलेगा अवसर

You will get an opportunity to show your strength in singing, dancing and other genres.
गायन, नृत्य व अन्य विधाओं में दम-खम दिखाने का मिलेगा अवसर
दो दिवसीय शहडोल गौरव दिवस गायन, नृत्य व अन्य विधाओं में दम-खम दिखाने का मिलेगा अवसर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर की विभिन्न प्रतिभाओं को अपनी कला व कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा। नगरपालिका द्वारा दो दिवसीय शहडोल गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गौरव दिवस की शुरुआत 13 जून से होगी। 14 जून को इसका समापन होगा। विधाओं में स्थान बनाने वाले भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए नोड अधिकारी व अन्य लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। आयोजनों में रोटरी क्लब, आटोमोबाइल्स संघ, व्यापारी संघ तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाएं भी सहभागिता करेंगी।

13 को होंगे ये आयोजन-

आयोजन के बारे में मुख्य नपाधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत 13 जून से होगी। इस दिन दोपहर 12 बजे पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्विद्यालय परिसर शहडोल में विकास की दशा सही है, विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता होगी। वहीं दोपहर 12 बजे से ही रघुराज स्कूल के सभागृह में शहडोल को जानो प्रतियोगिता का आयोजन  होगा। 13 जून को ही शाम 6 बजे मोहनराम तालाब परिसर में शहडोल में तालाब संरक्षण की आवश्यकता विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

14 को होंगे यह आयोजन-

दूसरे दिन 14 जून को निजी होटल में वाईस ऑफ शहडोल गायन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 12 बजे होगा। शाम 4 बजे मानस भवन में शहडोल फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए पंचायती मंदिर के पास, नया व पुराना गांधी चौक, सोहागपुर गढ़ी, इंदिरा चौक, नया बस स्टैण्ड व जय स्तंभ में नुक्कड़ नाटक कराया जाएगा। गौरव गान के अलावा रंगोली एवं साज सज्जा कार्यक्रम जय स्तंभ, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन व कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। इसके अलावा हर घर हर दुकान पर साफ-सफाई, रंगोली व दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा।
 

Created On :   10 Jun 2022 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story