विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, बलिया: विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का आयोजन आईटीआई में हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा को लेकर भी पूरी तरह गंभीर है। अलग-अलग तरह के कौशल विकास के जरिए युवाओं को रोजगारपरक बनाना करना हमारी प्राथमिकता में है। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, धनंजय सिंह, रविन्द्र सिंह, कर्मचारी संघ के रामनाथ राम, लल्लन यादव, संजय यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे। संचालन कार्यदेशक अरविंद गुप्ता ने किया।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया उत्साह
इसी आईटीआई से पढ़कर अपना रोजगार करके आर्थिक उत्थान की ओर अग्रसर होने वाले प्रशिक्षणार्थी विवेकानंद चौरसिया व सुनीता यादव को प्रशस्ति पत्र देकर हौसलाअफजाई की। विभिन्न ट्रेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। कुछ प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट भी दिए।विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का हुआ आयोजन
- आईटीआई में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल
बलिया: विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का आयोजन आईटीआई में हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा को लेकर भी पूरी तरह गंभीर है। अलग-अलग तरह के कौशल विकास के जरिए युवाओं को रोजगारपरक बनाना करना हमारी प्राथमिकता में है। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, धनंजय सिंह, रविन्द्र सिंह, कर्मचारी संघ के रामनाथ राम, लल्लन यादव, संजय यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे। संचालन कार्यदेशक अरविंद गुप्ता ने किया।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया उत्साह
इसी आईटीआई से पढ़कर अपना रोजगार करके आर्थिक उत्थान की ओर अग्रसर होने वाले प्रशिक्षणार्थी विवेकानंद चौरसिया व सुनीता यादव को प्रशस्ति पत्र देकर हौसलाअफजाई की। विभिन्न ट्रेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। कुछ प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट भी दिए।
Created On :   16 July 2022 5:34 PM IST