चुनाव में गड़बड़ी पर करेंगे ऐसी कार्रवाई जो बनेगी मिसाल

Will take such action on election disturbances which will become an example
चुनाव में गड़बड़ी पर करेंगे ऐसी कार्रवाई जो बनेगी मिसाल
एसपी ने दिया सख्त संदेश चुनाव में गड़बड़ी पर करेंगे ऐसी कार्रवाई जो बनेगी मिसाल

डिजिटल डेस्क,सतना। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इसी सिलसिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहावल, भुमकहर व मेदनीपुर का दौरा कर आमजन को समझाइश दी। इसी के साथ 90 लोगों का बाउंड ओवर भी कराया गया। इस दौरान एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने अथवा अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। ताकि दूसरे लोग सबक ले सकें और सोचने पर मजबूर रहें कि थोडे से फायदे के लिए गलत रास्ते पर नहीं चलते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। इस मौके पर एसडीएम नीरज खरे, सीएसपी महेन्द्र सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा, सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी की भी मौजूदगी रही। 

यहां भी की गई कार्रवाई-

जिले भर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दौरा कर कुल 653 लोगों का बाउंड ओवर कराया, जिनमें चुनावी उम्मीदवार, आदतन अपराधी और गुंडे-बदमाश शामिल हैं। बताया गया है कि उचेहरा क्षेत्र के इचौल, रमपुरवा, कोरवारा, अमरपाटन के अहिरगांव, त्योंधरा, रनेही और जैतवारा नगर, डांड़ीटोला और कोटर व रामपुर बाघेलान में भी शिविर लगाकर कार्रवाई की गई।
 

Created On :   22 Jun 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story