गरीबों के लिए ३० लाख पक्के आवास बनाएंगे

Will build 30 lakh pucca houses for the poor
गरीबों के लिए ३० लाख पक्के आवास बनाएंगे
रीवा गरीबों के लिए ३० लाख पक्के आवास बनाएंगे

डिजिटल डेस्क, रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन साल के भीतर प्रदेश के सभी गरीबों के लिए ३० लाख पक्के आवास बनाकर देंगे।  कोई भी गरीब अब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। जिसके पास आवास बनाने के लिए जमीन नहीं होगी, उसके लिए शासकीय भूमि तलाशेंगे। अगर शासकीय भूमि नहीं मिली तो गरीब को घर बनाने के लिए जमीन खरीदकर उसे आवासीय भू-खण्ड देंगे। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिरमौर के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में सिरमौर क्षेत्र को कई सौगातें भी दीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर २२२.७९ करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्र एवं भाजपा के विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को उसका हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है। रोटी गरीब का हक है, उसे देकर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि धरती, पानी, हवा सबके लिए है, लेकिन गरीब समृद्ध और विकास में पिछड़ गया है। इस पिछड़ेपन को दूर करने का हमने संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब मैं इस बार मुख्यमंत्री बना तक पूरा खजाना खाली था। कोविड पूरे चरम पर था। आक्सीजन मशीनें, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी थी। इन सभी कमियों को पूरा करने में प्रदेश की सरकार ने कोई कमी नहीं की। अब हम सब कोविड से मुक्त हो चुके हैं। आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंभीर रहे, उन्होंने अपने ही देश के वैज्ञानिकों से वैक्सीन का निर्माण करवाया। वैक्सीन को लेकर विपक्ष भ्रम फैलाना शुरु किया लेकिन नरेन्द्र मोदी ने पहला वैक्सीन लगवाकर भ्रम को दूर किया और इसी वैक्सीन की वजह से तीसरी लहर का कोई असर नहीं हुआ। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड की लड़ाई हम जीत चुके हैं। इस साल आप सब खुल कर होली मनाईए, लेकिन होली में शालीनता का परिचय दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गरीबों की सरकार है। गरीबों की जिंदगी बदलने का काम हमारी सरकार ने किया है।

Created On :   14 March 2022 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story