- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 26/11 जैसे आतंकी हमले की चेतावनी...
26/11 जैसे आतंकी हमले की चेतावनी देने वाला वाट्सएप संदेश पाकिस्तान से आया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दोबारा 26/11 जैसे आतंकी हमले की चेतावनी देने वाला वाट्सएप संदेश पाकिस्तान से ही भेजा गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि संदेश भेजने के लिए पाकिस्तान के ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल हुआ था लेकिन वीपीएन के इस्तेमाल के चलते शुरूआत में आईपी एड्रेस यूनाइटेड किंगडम का नजर आ रहा था। बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर पाकिस्तानी नंबर से 19 अगस्त को रात पौने 12 बजे धमकी भरा संदेश भेजा गया था। संदेशों में अजमल कसाब और अल जवाहरी के नामों का जिक्र करते हुए मुंबई को उड़ाने की धमकी दी गई थी। संदेश में कहा गया है कि ट्रेस करने पर भारत के बाहर का लोकेशन दिखेगा लेकिन धमाका मुंबई में होगा। संदेशों में भारत के 10 मोबाइल नंबर और लोगों के नाम दिए गए थे लेकिन जांच में पुलिस ने पाया है कि जिन लोगों के नाम और नंबर धमाकों की साजिश में शामिल बताकर संदेश में भेजे गए थे उनका आतंकी गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं है। संदेश भेजने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया था वह पाकिस्तान के मोहम्मद इम्तियाज नाम के सरकारी कर्मचारी का था। इम्तियाज ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि उसका संदेश से कोई लेना देना नहीं है और किसी ने इसके नंबर का गलत इस्तेमाल किया है लेकिन अब आईपी एड्रेस पाकिस्तान का होने की बात सामने आने के बाद पुलिस को शक है कि इम्तियाज झूठ बोल रहा है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा और एटीएस इस मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   31 Aug 2022 8:59 PM IST