युवाओं के स्टार्ट अप से ही होगा विदर्भ का विकास, स्टार्ट-अप की सफलता-असफलता पर चर्चासत्र 

Vidarbha will be developed only from the start up of youth
युवाओं के स्टार्ट अप से ही होगा विदर्भ का विकास, स्टार्ट-अप की सफलता-असफलता पर चर्चासत्र 
युवाओं के स्टार्ट अप से ही होगा विदर्भ का विकास, स्टार्ट-अप की सफलता-असफलता पर चर्चासत्र 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा, विद्यार्थियों में नया कुछ कर दिखाने की शक्ति है। उन्हें नई खोज करनी चाहिए। अपनी खोज का उपयोग उद्यमशीलता के लिए करना चाहिए। इनोवेशन पर्व उनकी बौद्धिक क्षमता को उद्योग में परावर्तित करने में साथ देगा। रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए। युवा रोजगार देनेवाला बनेगा, तभी विदर्भ का विकास होगा। महापौर नंदा जिचकार की संकल्पना से मनपा व मेयर इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में मानकाुपर इनडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय इनोवेशन पर्व के उपलक्ष्य में स्टार्ट अप फेस्ट के उद्घाटन समारोह में वे युवाआें को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नंदा जिचकार ने की। गडकरी कहा कि, मनुष्य की खोजी प्रवृत्ति से नई तकनीक विकसित होती है। भारत में लगभग 7 लाख करोड़ का पेट्रोल, डीजल आयात किया जाता है। बायोफ्यूल की खोज से यह खर्च कम हो जाएगा। तणस, गन्ना, नेपियर घांस, रतनज्योति, टोल, करंज से जैविक ईंधन बनाने का प्रयाेग चल रहा है। इस ईंधन पर ट्रक, बस, ट्रेक्टर तथा दोपहिया वाहन चलेंगे। जैविक ईंधन से वाहन चलने लगेंगे, तो किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आने वाले 6 वर्ष में विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गड़चिरोली जिलों को डीजलमुक्त करने का उन्होंने मानस व्यक्त किया। 

नागपुर की संतरा बर्फी विदेश पहुंचेगी 

गडकरी ने कहा कि, नागपुर जिले की संतरा बर्फी प्रसिद्ध है। बर्फी का टेस्ट बढ़ाने के लिए मदर डेयरी ने पहल की है। संतरे का रस दूध में मिलाकर बनाई गई बर्फी का टेस्ट बेहतर है। गणेश चतुर्थी को इसका लांचिंग होगा। देशभर में इसे अच्छा मार्केट मिलने की उम्मीद है। यह प्रयोग सिद्ध होने पर देश में उत्पादित एक भी संतरा बेकार नहीं जाएगा। संतरे को अच्छा दाम भी मिलेगा। विमान में जैविक ईंधन के इस्तेमाल का प्रयोग सफल हुआ है। आज की युवा पीढ़ी अपनी बौद्धिक क्षमता का उपयोग कर बेकार जाने वाली वस्तुओं में भी रोजगार खोज सकती है। उन्हें अवसर मिलना चाहिए। इनोवेशन पर्व के माध्यम से यह अवसर उपलब्ध हुआ है।  

नई संकल्पनाओं को मनपा का समर्थन 

महापौर-महापौर नंदा जिचकार ने कहा कि युवाओं की नई संकल्पनाओं को मनपा का पूरा समर्थन रहेगा। इसी मंच से युवाओं की संकल्पनाओं को रोजगार उपलब्ध कराने बैंकों से आर्थिक सहायता देने का प्रयास किया जाएगा। 

स्टार्ट अप के लिए आर्थिक सहायता पर समूह चर्चा

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद स्टार्ट अप के लिए आर्थिक सहायता तथा प्रचार-प्रसार पर समूह चर्चा हुई। सुखदा चौधरी, पूनम खंडेलवाल, बी.सी. भरतीया, श्रेयस जिचकार, चंद्रहास हांडा आदि चर्चा में शामिल हुए। अभिनेता संदीप कुलकर्णी ने युवाओं के साथ संवाद साधकर अनुभव कथन तथा कला क्षेत्र के संबंध में मार्गदर्शन किया।

यह रहे उपस्थित

प्रमुख अतिथि मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर, उप-महापौर दीपराज पार्डीकर, मनपा में नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, मंगलवारी जोन सभापति गार्गी चोपड़ा, वरिष्ठ नगरसेवक सभापति सुनील अग्रवाल, अग्निशमन व विद्युत समिति उप-सभापति निशांत गांधी, सिने कलाकार संदीप कुलकर्णी, अभिनेता भारत गणेशपुरे, गीतकार संदीप नाथ, एमएचआरडी के इनोवेशन डायरेक्टर मोहित गिरि, चेत जैन, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, अतिरिक्त आयुक्त अजीज शेख, उपायुक्त राजेश मोहिते, मेयर इनोवेशन काउंसिल के समन्वयक डॉ. प्रशांत कडू, इनोवेशन पर्व के मुख्य समन्वयक केतन मोहितकर, मुकुंद पाटनकर, डॉ. गादेवार, राहुल खराबे, देवेंद्र गायकवाड़ आदि मंच पर उपस्थित थे।

स्टार्ट-अप की सफलता-असफलता पर चर्चासत्र 

इस अवसर पर स्टार्ट-अप द्वारा अपनी संकल्पनाओं को मूर्तरुप देकर उसके क्रियान्वयन करने वालों ने अपने उद्योगों के बारे में जानकारी दी। रिसाइकिल बेल प्रा. लि. के मधुर राठी, बिन बैग के सीईओ अचित्र, ग्रोनएप्स के यश मेश्राम, सरल डिजाइन के अभिजीत पाटिल, किसान समृद्धि 2.0 के अजय अंबागडे, आर्या अंबागडे, आईआईटी बॉम्बे के अर्थव पाटणकर, अपना घर के प्रकाश जायस्वाल आदि ने स्टार्ट-अप फेस्ट द्वारा अपनी संकल्पना रखी। स्टार्ट-अप असफल क्यों? विषय पर आयोजित गटचर्चा में संतोष अब्राहम, भारत सरकार के एमएचआरडी के इनोवेशन डायरेक्टर डॉ. मोहत गंभीर, प्रियश जिचकार, मुकुंद प्रसाद ने विषय संबंधित अपनी भूमिका रखी। 

Created On :   25 Aug 2019 11:20 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story