ट्यूशन क्लास की पार्किंग से उड़ाते थे वाहन, पुलिस ने बच्चा गैंग को दबोचा

Vehicle theft from coaching class parking accused arrested
ट्यूशन क्लास की पार्किंग से उड़ाते थे वाहन, पुलिस ने बच्चा गैंग को दबोचा
ट्यूशन क्लास की पार्किंग से उड़ाते थे वाहन, पुलिस ने बच्चा गैंग को दबोचा

डिजिटल डेस्क,नागपुर ।  ट्यूशन क्लास की पार्किंग से वाहन चुराने वाले बच्चा गैंग को पुलिस ने धरदबोचा है।  जिससे अब शहर में दोपहिया वाहन चोरी के बढ़ते मामले पर अब शायद कुछ हद तक अंकुश लग सकता है। कम उम्र के बच्चों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को पांचपावली पुलिस ने पकड़ा । आरोपी का नाम नरसिंह उर्फ नयन आनदं डंभारे (19) टिमकी, समता नगर, बौद्ध विहार के पीछे, तीनखंभा, गोलीबार चौक निवासी है। आरोपी ने अपने गैंग में कम उम्र के बच्चों को शामिल कर रखा था। वह उनसे ही दोपहिया वाहनों की चोरी कराता था।  शहर में दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाला बच्चा गैंग के मुखिया नरसिंह को पांचपावली पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे 5 दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी नरसिंह डंभारे बेहद शातिर दिमाग वाला है। वह बच्चा गैंग को बिना चौकीदार वाली ट्यूशन क्लासेस से वाहन चोरी कराता था। ऐसे ही चोरी को इस गैंग ने पांचपावली क्षेत्र में अंजाम देने के बाद पुलिस के शिकंजे में फंस गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल बाज सदन पांचपावली निवासी प्राजक्ता विजय धवनकर नामक 22 वर्षीय छात्रा की गत 29 अगस्त को अशोक नगर स्थित ट्यूशन क्लास की पार्किंग से दोपहिया वाहन (एमएच-49-एम-0761) चोरी हो गई थी। प्राजक्ता ने इस मामले की शिकायत पांचपावली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। पांचपावली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त नंबर की दोपहिया वाहन को आरोपी नरसिंह उर्फ नयन आनदं डंभारे ने चुराया है। वह इसी वाहन से घूम रहा है। पुलिस को नयन के बारे में यह भी खबरी ने सूचना दे दी कि वह पांचपावली में दूसरा रेलवे फाटक क्रासिंग के पास दिवटे दारू भट्‌ठी के पास खड़ा है। पांचपावली के वरिष्ठ थानेदार अशोक मेश्राम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम भेज दिया।

पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी नयन को दबोच लिया। पुलिस ने उससे जब वाहन के दस्तावेज मांगे तो वह टालमटोल जवाब देने लगा। पुलिस उसे थाने ले गई तब उसने सारा सच उगल दिया। अशोक नगर से दोपहिया वाहन चुराने की बात कबूल की। उसने पुलिस को बता दिया िक वह बच्चा गैंग का मुखिया बनकर  उनसे दोपहिया वाहन चोरी कराता है। उसने तीन विधि संघर्षग्रस्त बालकों के नाम भी पुलिस को बताया है। पांचपावली पुलिस ने नयन को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी नयन ने चोरी के वाहनों की जानकारी दी। पुलिस ने उससे 5 दोपहिया वाहन जब्त किया है। जब्त किए गए वाहनों का नंबर (एमएच-49-एम- 0761), (एमएच-49-जेड-6627), (एमएच-49-जेड-4434), (एमएच-49-एएम-9747) और (एमएच-31-बीवाय-8115) है। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त राहुल माकणीकर, सहायक पुलिस आयुक्त वालचंद मुंडे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पांचपावली के वरिष्ठ थानेदार अशोक मेश्राम, द्वितीय पुलिस निरीक्षक महेश ढवाण, सहायक पुलिस निरीक्षक सुरोशे, उपनिरीक्षक  गोडबोले, हवलदार संतोष ठाकुर, नायब पुलिस सिपाही  अरुण बावणे, अमित सातपूते, विनोद बरडे, नितीन सिरसाठ, सिपाही प्रकाश राजपल्लीवार, नितीन वर्मा ने कार्रवाई की।
 

Created On :   3 Sept 2019 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story