- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- यूरिया कालाबाजारी: कृषि मंत्री ने...
यूरिया कालाबाजारी: कृषि मंत्री ने कहा कड़ी कार्रवाई करें
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में यूरिया की बोरी के साथ पैराकाट, जिंक, सल्फर सहित अन्य प्रोडक्ट जबरन थमाए जाने की शिकायत पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल कड़ी कार्रवाई करने कहा। शुक्रवार को किसानों ने जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को प्रमाण सहित शिकायत सौंपी। इस पर कृषि उप संचालक ने शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद संबंधित खाद विक्रेता का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
जिले के प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से शुक्रवार को ग्रामीण अंचल से आए किसानों ने मुलाकात की। किसानों ने मंत्री को बताया कि जुलाई माह के पहले पखवाड़े से छिंदवाड़ा जिले में यूरिया की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रही है। सहकारी समितियों से किसानों को फसल की आवश्यकता के मुताबिक यूरिया नहीं मिल रहा है। इस कारण किसानों को निजी खाद विक्रेताओं से महंगे दाम पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। किसानों को २६६ रुपए ५० पैसे प्रति बोरी के बजाए ३०० रुपए से अधिक दाम में यूरिया दी जा रही है। किसानों को यूरिया की बोरी के साथ जबरन अतिरिक्त उत्पाद थमाए जा रहे हैं। खापा से आए किसान मोती पटेल ने कहा कि किसानों को यूरिया का पक्का बिल नहीं दिया जा रहा है। भारतीय किसान संघ ने भी इस मामले में कृषि कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।
जांच दल का गठन किया
कृषि उप संचालक ने यूरिया की कालाबाजारी संबंधी शिकायत के मामले में जांच दल का गठन किया है। जारी आदेश के अनुसार जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर खाद विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया गया है। इधर शिकायतकर्ता किसानों का कहना है कि उनकी शिकायत पर जांच के दौरान उनके बयान नहीं लिए गए। अब क्षेत्र के सभी किसान सोमवार को उप संचालक कार्यालय में जाकर अपनी बात रिकार्ड कराएंगे।
Created On :   20 Aug 2022 1:32 PM IST