स्पोट्र्स क्लब में पार्टी के दौरान आधी रात को हंगामा, मारपीट, तोडफ़ोड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर।गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित स्पोट्र््स क्लब में आयोजित बर्थ-डे पार्टी के दौरान मंगलवार की रात डीजे बजाने की बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आधी रात के बाद पार्टी में शामिल लोगोंं ने मैनेजर के साथ अभद्रता, मारपीट व तोडफ़ोड़ की। हंगामे के बाद पार्टी कर रहे लोगों ने क्लब के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर चाबी रख ली। देर रात हुए हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामा करने वालों को हिरासत में लिया गया। इस घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ मारपीट, तोडफ़ोड़ कर बंधक बनाने व कोलाहल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में गोराबाजार टीआई विजय परस्ते ने बताया कि स्पोट्र्स क्लब के संचालक सुधीर दत्त ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार को क्लब में एक बर्थ-डे पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में बिलहरी निवासी अधिवक्ता मंजीत चक्कल, बाबी चक्कल, कोल्ड स्टोरेज संचालक निखिल कोडवानी, विनय सिंह एवं विनोद पुरुस्वानी आदि शामिल हुए थे। पार्टी में रात 12 बजे तक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। शोरगुल होने की शिकायत आसपास रहने वाले लोगों द्वारा डायल 100 को की गई थी। डायल 100 ने क्लब पहुँचकर डीजे बंद करवा दिया जिसके बाद पार्टी में शामिल लोगों ने नशे की हालत में हंगामा शुरू कर दिया। मैनेजर ने उन्हें समझाया तो उसके साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की करते हुए तोडफ़ोड़ की गई। डीजे चालू नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने क्लब के गेट पर पहुँचकर चौकीदार से गेट में ताला लगवाकर चाबी अपने पास रख ली। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस दोबारा क्लब पहुँची और हंगामा करने वालोंं को हिरासत में लेकर गुरुवार को सभी का मुलाहिजा कराया गया। इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता मंजीत चक्कल, बाबी चक्कल, निखिल कोडवानी, विनय सिंह व विनोद के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 342, 427 एवं कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बारातियों को हुई परेशानी
क्लब में मंगलवार को बर्थ-डे पार्टी के अलावा एक विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन चल रहा था। हंगामा होने व गेट पर ताला लगाए जाने से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एनआरआई रिश्तेदारों से अभद्रता
उधर अधिवक्ता मंजीत चक्कल ने दिल्ली स्थित एम्बेसी, डीजीपी, आईजी और एसपी को शिकायत भेजकर आरोप लगाया है कि क्लब में उनके एनआरआई रिश्तेदार ठहरे थे। उनसे अभद्रता, छेडख़ानी की गई। इस बात का विरोध करने पर होटल संचालक द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि उनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई।
Created On :   9 Feb 2023 10:45 PM IST