- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शातिर चोर गिरफ्तार - सवा तीन लाख का...
शातिर चोर गिरफ्तार - सवा तीन लाख का माल बरामद ,चार घरों के तोड़े थे ताले
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में हो रही लगातार चोरियों के संबंध में पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग सवा तीन लाख रूपये का माल बरामद किया है । चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी । गठित टीम द्वारा पिछली दरम्यानी रात में थाना रांझी अन्तर्गत निवासी शातिर चोर एवं निगरानी बदमाश 1 अमन बिरहा उम्र 20 वर्ष निवासी मस्ताना चैक रांझी, 2.सौरभ चैधरी उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रांझी को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की थी । पूछतांछ में आरोपियों ने थाना अधारताल अन्तर्गत कंचनपुर एवं पुनीत नगर के 4 घरों में पिछले 2 माह के अंदर चोरियॉ करना स्वीकार किया ।
माल बरामद
आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ सोने का 1 हार, 1 बेंदी, 4 जोडी कान के फूल, 1 जोड झुमकी, 1 पैंडल, 1 अगूठी, 1 नथ, चांदी की 4 जोड पायल, 2 करधन, 12 जोड बिछिया, 1 खुसना, 1 हाय चंद्रमा, तथा 5 मोबाईल एवं नगदी 2500 रूपये कीमती 3 लाख 25 हजार रूपये का मशरूका जप्त कर आरोपियों को प्रकरणों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका
दोनो आरोपियों से चोरी का मशरूका जप्त कर गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी अधारताल जिया उल हक, थाना प्रभारी कोतवाली राजेश कुमार मालवीय, थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, राजेश पटेल, आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आनंद यादव, नरेन्द्र नामदेव थाना अधारताल के सउनि. शिवकुमार पटेल, पंचम सिह, सच्चितानंद सिह, आरक्षक अमीरचंद, आर. पवन तिवारी, एवं प्रधान आरक्षक रमाकांत मिश्रा, आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, क्राइम ब्रांच के आरक्षक सुजेश विजयन, आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
दिए गए थे आदेश
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में घटित हुए सम्पत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है । आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल कौशल सिंह के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर लगायी गयी थी।
Created On :   30 Aug 2019 9:44 AM GMT