Jabalpur News: वायु सेवा संघर्ष समिति व उड़ान जबलपुर की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय

वायु सेवा संघर्ष समिति व उड़ान जबलपुर की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय
  • पांच सौ किमी का मिनी सर्किट बनाया जाए
  • ताकि आसपास के शहरों की फ्लाइट जबलपुर तक आ सकें
  • जबलपुर लंबे समय से वायु सेवाओं की स्थिति में सुधार के लिए बड़े कदमों की बाट जोह रहा है।

Jabalpur News: डुमना एयरपोर्ट से पुणे, कोलकाता, चेन्नई सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट चालू कराने के लिए वायु सेवा संघर्ष समिति लगातार प्रयासरत है। इस प्रयास के चलते मंगलवार को समिति पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर यह तय किया कि जबलपुर से पांच सौ किमी का एक मिनी सर्किट बनाया जाना चाहिए, इस सर्किट में प्रयागराज, ग्वालियर, रायपुर, इंदौर, भोपाल, नागपुर शहर को जोड़ा जाए और इन शहरों से संचालित हो रही फ्लाइट को जबलपुर तक बढ़ाया जाना चाहिए।

इससे जबलपुर से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए डुमना एयरपोर्ट की उपयोगिता भी साबित हो जाएगी। बैठक में वायु सेवा संघर्ष समिति के संरक्षक हिमांशु खरे ने बताया कि जबलपुर लंबे समय से वायु सेवाओं की स्थिति में सुधार के लिए बड़े कदमों की बाट जोह रहा है।

बड़े शहरों के लिए तो फ्लाइट जरूरी: समिति के सदस्य बलदीप मैनी, गीता शरत तिवारी, आईके खन्ना, सुरेंद्र पाल का कहना है कि पूर्वी भारत से एयर कनेक्टिविटी होना जरूरी है। समिति सदस्य जितेंद्र पचाैरी, दीपक सेठी, मनु तिवारी, प्रीति चौधरी ने भी अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ान की बात कही।

Created On :   9 April 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story