- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अमृत-2.0 योजना, ललपुर से रांझी तक...
Jabalpur News: अमृत-2.0 योजना, ललपुर से रांझी तक बिछेगी पाइप लाइन, काम शुरू

- 312 करोड़ की लागत से हो रहा काम, शहर में जलसंकट से मिलेगी राहत, 18 नई टंकियां भरी जाएंगी
- शहर में 18 नई पानी की टंकियों का निर्माण भी किया जाएगा।
- नगर निगम ने अमृत-2.0 योजना के तहत शहर के घर-घर में नर्मदा जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
Jabalpur News: शहर में जल्द ही जलसंकट से राहत मिलने वाली है। नगर निगम ने 312 करोड़ रुपए की लागत से अमृत-2.0 योजना पर काम शुरू कर दिया है। ललपुर से रांझी तक 20 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में 18 नई पानी की टंकियों का निर्माण भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रांझी क्षेत्र में परियट जलाशय और बरगी नहर से पानी की आपूर्ति की जाती है। वर्ष 1927 में परियट जलाशय का निर्माण किया गया था, उस समय रांझी क्षेत्र की आबादी 25 हजार थी। अब यहां की आबादी बढ़कर 2 लाख हो चुकी है। इससे परियट जलाशय का पानी कम पड़ने लगा है। गर्मियों में रांझी क्षेत्र में जलसंकट छा जाता है।
इसको देखते हुए अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत रांझी में नर्मदा जल पहुंचाने के लिए ललपुर से रांझी तक 20 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही ललपुर फिल्टर प्लांट में एक नया इंटकवेल और रांझी जलशोधन संयंत्र में 54 एमएलडी का प्लांट बनाया जा रहा है। इस काम के पूरे होने से रांझी क्षेत्र में साल भर पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
खास-खास
312 करोड़ रुपए की योजना
2 लाख घरों में पहुंचेगा नर्मदा जल
रांझी जलशोधन संयंत्र में बनेगा 54 एमएलडी क्षमता का प्लांट
ललपुर में नए इंटकवेल का निर्माण होगा
शहर में बनेंगी 18 नई पानी की टंकियां
पाइप लाइनों का होगा विस्तार
नई टंकियां बनने से मिलेगा पर्याप्त पानी
शहर में जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में अमृत-2.0 योजना से 18 नई पानी की टंकियां बनेंगी। नई पानी की टंकी बनने से उस क्षेत्रों को राहत मिलेगी, जहां पर पानी नहीं पहुंच रहा था। नई टंकियों के निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पाइप लाइनों का विस्तार भी किया जाएगा।
घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने का लक्ष्य
नगर निगम ने अमृत-2.0 योजना के तहत शहर के घर-घर में नर्मदा जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के पूरे होने से 2 लाख लोगों के घरों में नर्मदा जल पहुंचने लगेगा। इस योजना को तय समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शहर में अमृत-2.0 योजना के तहत ललपुर से रांझी तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही नई पानी की टंकियों का भी निर्माण शुरू किया जाएगा।
- कमलेश श्रीवास्तव
जल प्रभारी, नगर निगम
Created On : 10 April 2025 2:07 PM