Jabalpur News: सिंग्लेक्स, ड्यूप्लेक्स, फोर व्हीलर, टू व्हीलर...हर सपना अब होगा पूरा

सिंग्लेक्स, ड्यूप्लेक्स, फोर व्हीलर, टू व्हीलर...हर सपना अब होगा पूरा
  • दैनिक भास्कर ऑटो मोबाइल एंड मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो-2025 आज से
  • अच्छी लोकेशन के लिए भटकने की जरूरत नहीं, एक ही जगह मिलेंगे प्राॅपर्टी के ढेरों विकल्प
  • दोपहर 2 से रात 9 बजे तक जारी एक्सपो में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा

Jabalpur News: फुल फैसिलिटी से लैस सपनों का घर और लग्जरी कार या फिर शहर की प्राइम लोकेशन पर मकान या प्लाॅट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं...यदि कुछ ऐसा ही सपना आपका भी है तो फिर देर किस बात की। आप भी शहीद स्मारक, गोलबाजार में आज से शुरू होने जा रहे दैनिक भास्कर ऑटो मोबाइल एंड मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो-2025 का हिस्सा बनिए।

दोपहर 2 से रात 9 बजे तक जारी एक्सपो में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा, जो आपकाे बताएंगे कि आने वाले समय में किस लोकेशन पर प्रॉपर्टी लेना सही रहेगा। यही नहीं ऑटो मोबाइल एक्सपो में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर की ब्रॉड रेंज भी आपको आकर्षित करेगी, तो फिर आइए और उठाइए लाभ इस सुनहरे अवसर का। ऑटो एक्सपाे में महाकौशल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन का सहयोग है।

लकी ड्रॉ का भी मौका

एक्सपो में आने वाले आगंतुकों के लिए लकी ड्रॉ भी आयोजित किया गया है, जिसमें आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद फूड कॉर्नर पर ले सकेंगे, साथ ही एंटरटेनमेंट भी होगा।

बुकिंग पर मिलेगी छूट

यदि आपको कोई प्रॉपर्टी या व्हीकल पसंद आती है, तो एक्सपो में बुकिंग कराने पर छूट और विशेष उपहार भी मिलेंगे।

एक्सपो में एंट्री फ्री

कब: 10 से 13 अप्रैल तक

कहां: शहीद स्मारक में

समय: दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक

प्रॉपर्टी एक्सपो

बेस्ट लोकेशन्स, च्वॉइस आपकी

शहर की बेस्ट लोकेशन्स पर अपनी पसंद के हिसाब से कमर्शियल, रेसिडेंशियल हर तरह की प्रॉपर्टी का चयन कर सकेंगे।

आधुनिक तकनीकों के माध्यम से प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी दी जाएगी।

फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स आसान फायनेंस दिलाने में मदद करेंगे।

ऑटो एक्सपो

लग्जरी कारों की टेस्ट ड्राइव

शहर के प्रतिष्ठित ऑटोमाेबाइल डीलर्स मौजूद रहेंगे। फोर व्हीलर से लेकर टू-व्हीलर तक के ऑप्शन मिलेंगे।

पसंदीदा कार या टू-व्हीलर की टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे। इसके लिए परिसर में खास डेमो जोन बनाया गया है। यहां लग्जरी कारें भी शोकेज की जाएंगी।

Created On :   10 April 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story