- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल के हॉल में एसी ब्लास्ट से...
Jabalpur News: मेडिकल के हॉल में एसी ब्लास्ट से लगी आग दहशत में बाहर भागे डॉक्टर व पीजी स्टूडेंट्स

- धुएं से अचेत हुआ गार्ड, बचाव के दौरान फायर कर्मी भी घायल
- सेमिनार हॉल में जिस वक्त आग लगी उसी बिल्डिंग में नीचे ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज भी मौजूद थे।
- फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे पूरी तरह बुझा दिया।
Jabalpur News: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल अस्पताल के मनोरोग विभाग के सेमिनार हाॅल में मंगलवार दोपहर एसी में शाॅर्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद हाॅल में आग भड़क गई। बताया गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त हाॅल में कुछ पीजी स्टूडेंट्स और चिकित्सक मौजूद थे। एसी में ब्लास्ट का तेज धमाका सुनकर तत्काल हाॅल में माैजूद लोग बाहर की तरफ भागे और सुरक्षित बच गए। हालांकि हाल में भरे धुएं के कारण एक सुरक्षा कर्मी अचेत हो गया। वहीं आग बुझाते समय एक फायर कर्मी भी घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसी में धमाका होने के बाद देखते ही देखते सेमिनार हॉल आग की लपटों और धुएं से घिर गया। हॉल से अचानक धुआं उठता देख वहां मौजूद लोग भागे और डॉक्टरों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन तब तक हॉल की सीलिंग में आग भड़क चुकी थी और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मनोरोग विभाग के सेमिनार हाॅल में एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना की जांच कराई जाएगी।
- डॉ. नवनीत सक्सेना डीन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल
भीषण आग के बाद जलकर खाक हुईं सेमिनार हॉल में रखी सामग्री।
खाक हो गया पूरा सामान
हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाना शुरू किया लेकिन तब तक सेमिनार हॉल में रखा फर्नीचर, कुर्सियां, टेबल, बेंच, अलमारी, पंखा सहित हाॅल की फाल्स सीलिंग और वहां रखा अन्य सारा सामान आग से खाक हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे पूरी तरह बुझा दिया।
ओपीडी काे तुरंत कराया शिफ्ट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेमिनार हॉल में जिस वक्त आग लगी उसी बिल्डिंग में नीचे ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज भी मौजूद थे। आग लगने की जानकारी लगते ही मरीजों को तत्काल दूसरी ओपीडी में शिफ्ट कराया और उनका उपचार किया गया। आग की घटना से कुछ देर के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई लेकिन आग पर काबू कर लिए जाने के बाद हालात फिर सामान्य हो गए।
टूटकर हाथ में गिरा कांच
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि जब वे हॉल के पास पहुंचे तो हॉल और गैलरी में धुआं भरा हुआ था। आग को बुझाने के लिए एक दरवाजे को तोड़ा गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग को बुझाते समय एक फायर कर्मचारी भरत कोष्टा घायल हो गए। जब वे आग बुझा रहे थे तभी खिड़की का कांच टूटकर उनके ऊपर आ गिरा।
Created On :   9 April 2025 12:58 PM IST