- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सकारात्मक प्रयास-ऐसा पहली बार देखने...
Jabalpur News: सकारात्मक प्रयास-ऐसा पहली बार देखने मिला जब शहर के हित में हर वर्ग आ गया एक मंच पर

- लोक निर्माण मंत्री सिंह के संयोजन में हुई परिचर्चा
- एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के समक्ष रखी बात
- नई उड़ान को लेकर कहा- थोड़ा सब्र करें हमारे प्लान में जबलपुर शामिल
Jabalpur News: शहर हित के किसी मुद्दे पर हर वर्ग के लोग एक साथ आकर एक मंच पर अपनी बात रखें ऐसा सकारात्मक प्रयास कहीं और देखने नहीं मिलता। नई उड़ानों को लेकर जिस तरह का आयोजन जबलपुर में हुआ, देश के किसी भी शहर में ऐसा नहीं देखा। यह बात एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के संयोजन में "जबलपुर में नई उड़ानों की आवश्यकता और संभावनाओं" पर आयोजित परिचर्चा के दौरान होटल नर्मदा जेक्शन में कही।
जबलपुर में नई उड़ान प्रारंभ करने लोक निर्माण मंत्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के अधिकारियोंं को जबलपुर आमंत्रित किया था, जिसे स्वीकार कर एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री गर्ग एवं वाइस प्रेसिडेंट नेटवर्क प्लानिंग शशिकुमार चेटिया जबलपुर आए और कार्यक्रम में शिरकत की।
एयर क्राफ्ट की कमी बनती है विलंब का कारण
एयर इंडिया एक्सप्रेस के श्री गर्ग ने कहा- मंत्री श्री सिंह ने हमसे दिल्ली में भेंटकर जबलपुर से उड़ान प्रारंभ करने की चर्चा की थी, तब हमारे प्लान में जबलपुर नहीं था अब लेकिन जबलपुर में संभावना दिखी है। निश्चित रूप से यहां आने के बाद जो अनुभव होता है वह कोई डाटा नहीं बता सकता। डेढ़ साल पहले 24 शहरों में उड़ाने थीं आज 38 शहरों से काम कर रहे हैं, जब हम किसी शहर से नई उड़ान प्रारंभ करने का प्लान करते हैं तो हम चाहते हैं कि एक साथ ज्यादा सेक्टर में फ्लाइट प्रारंभ कर सकें, कोशिश तो पूरी करते हैं पर एयर क्राफ्ट की कमी की वजह से विलंब होता है। इसलिए जबलपुर वासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि थोड़ा सब्र करने की जरूरत है। हम जबलपुर से उड़ान करने पर विचार करेंगे।
कनेक्टिविटी बेहतर करने में रहे सफल, आगे भी मिलेगा फायदा
परिचर्चा की शुरुआत में लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने प्रस्तावना रखते हुए कहा-2004 के पहले जबलपुर में एयर पोर्ट के नाम पर एक हवाई पट्टी हुआ करती थी जहां गायें चरा करती थीं। इस हवाई पट्टी का उपयोग सेना के विमानों के लिए हुआ करता था, यहां कभी भी 45 दिन से ज्यादा कोई उड़ान नहीं चली। जब सांसद बना तब जबलपुर की उन्नति और विकास के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर माध्यम मानकर प्रयास प्रारंभ किया और सफलता भी मिली।
जबलपुर से किंगफिशर, जूम, एयर डेक्कन, स्पाइस जेट, इंडिगो जैसी एयर लाइंस ने उड़ानें प्रारंभ कीं और एक समय जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद के लिए वायुसेवाएं उपलब्ध थीं। आज भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के सामने हम जबलपुर की संभावनाओं को लेकर प्रयास कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि जबलपुर जो पूर्वी मध्यप्रदेश का गेट-वे है यहां से नई उड़ान प्रारंभ होने से एयर लाइंस को भी फायदा होगा।
कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता
कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल, डॉ. कैलाश गुप्ता, सुधीर दत्त, डॉ. जितेन्द्र जामदार, सावलदास खत्री, सुरेश आसवानी, पिंकी जैन, सुधीर भागचंदानी, कमल ग्रोवर, महेश केमतानी, नितिन बरसईंया, अजय बख्तावर, संदीप भूरा, शंकर नाग्देव, हेमराज अग्रवाल, बसंत घोड़ावत, नितिन चंडोक के साथ डीआरएम कमल कुमार तलरेजा, कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा, कुलगुरु प्रो. पीके मिश्रा, कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल, सीजीएम ओएफके शैलेष सबरवाल, सीजीएम व्हीएफजे एसके भोला, ईडी जीसीएफ राजीव गुप्ता, ईडी ओएफके शशांक गर्ग, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष एड. डीके जैन, सचिव एड. परितोष त्रिवेदी, एड. मनीष मिश्रा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, निगम आयुक्त प्रीति यादव व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
पाॅवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया फ्लाइट की कितनी जरूरत
परिचर्चा में लेखक विचारक और आईटी एक्सपर्ट प्रशांत पोल ने पाॅवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर और आसपास के क्षेत्र के पर्यटन, उद्योग, व्यापार, शिक्षा आदि क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से जबलपुर में नई उड़ानों की आवश्यकता है और यहां फ्लाइट की कितनी जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री सिंह ने किया।
विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों ने कहा हर शहर के मिलेंगे फ्लायर्स
विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों ने संभावनाओं और आवश्यकताओं पर अपनी बात रखते हुए कहा-जबलपुर अपार संभावनाओं का क्षेत्र है और यहां से प्रमुख शहरों के लिए नई उड़ान प्रारंभ होने से जबलपुर ही नहीं अपितु पूरे महाकौशल क्षेत्र को लाभ मिलेगा, हर बड़े शहर के लिए वायु सेवा जरूरी है। सभी ने कहा कि फ्लायर्स की कमी नहीं रहेगी।
परिचर्चा में जस्टिस डीएम धर्माधिकारी ने कहा-जबलपुर के विकास के लिए यह अद्भुत आयोजन किया गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल पीएफ शेखावत ने कहा-सबको साथ लेकर जनहित के लिए किया गया प्रयास सराहनीय कदम है इसका लाभ मिलेगा।
लेफ्टिनेंट जनरल संजय सेठी, एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह, डॉ. राजेश धीरावाणी, अमित जसूजा, दीपक अरोरा, अखिल मिश्रा, आशीष कोठारी, सौरभ बड़ेरिया, रोहित खटवानी, तारु खत्री, विश्व मोहन, वरुण बिल्ला, संदीप विजन, नितिन शर्मा, संजय मल्होत्रा आदि ने कहा कि शहर से साउथ, बैंगलोर, कलकत्ता, मुंबई, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद की उड़ानों की जरूरत है।
परिचर्चा में रिटायर्ड चीफ जस्टिस आरएस झा, एचपी सिंह व जनप्रतिनिधि राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, जिपं अध्यक्ष आशा गोंटिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल मौजूद रहे।
Created On :   10 April 2025 7:29 PM IST