- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धोखाधड़ी के दो मामले, एक में कार तो...
धोखाधड़ी के दो मामले, एक में कार तो दूसरे में व्यापार के नाम पर ठगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठगी के लिए आर्मी के नाम का इस्तेमाल करने वाला गिरोह शहर में सक्रिय है। एक व्यक्ति को कार खरीदी-बिक्री की आड़ में करीब 80 हजार का चूना लगाया गया है। घटित प्रकरण से आरोपी के खिलाफ कपील नगर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। जागृति नगर निवासी अमर सुधीर गुप्ता (51) निजी काम करते हैं। उन्हें कार खरीदनी थी। अमर अपने मोबाइल पर ऑनलाइन कार की तलाश कर रहे थे, इस बीच उन्हें एक कार पसंद आई। कार के साथ ऑनलाइन दिए गए विज्ञापन में बेचने वाले के मोबाइल नंबर भी दिए गए थे। अमर ने उससे बात की तो फोनकर्ता ने बताया कि कार राजस्थान के जयपुर में आर्मी कैंटिन में है। बातचीत के दौरान सौदा सवा लाख रुपए में पक्का हो गया। बाद में पार्सल शुल्क सहित अलग-अलग कारण बताकर फोनकर्ता ने अमर से फोन-पे एप के जरिए 79,949 रुपए ले लिए। बची हुई रकम कार मिलने के बाद भेजने की बात तय हुई, लेकिन आधी रकम देने के बाद भी फोनकर्ता ने कार नहीं भेजी, जिससे अमर को ठगे जाने का संदेह हुआ। उसने अपने रुपए वापस मांगे, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी शहर में इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाएं हुई हैं। आर्मी के नाम का इस्तेमाल कर ठगने वाला गिरोह शहर में सक्रिय है, जांच जारी है।
लाखों का माल खरीदा पर रुपए नहीं दिए
व्यापारिक लेन-देन में लाखों रुपए के गबन का मामला उजागर हुआ है। अदालत के निर्देश पर एक ही कंपनी के दो संचालकों के खिलाफ एमआईडीसी थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। वाड़ी स्थित लाइफस्टाइल टाउनशिप निवासी कमलेश गाेयल है। उनकी हिंगना एमआईडीसी क्षेत्र में गणेश एंड कंपनी है। कुछ वर्ष पहले कमलेश की कलमेश्वर रोड स्थित गौडखैरी स्थित एचवीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जितेंद्र कुमार जैन से पहचान हुई। बाद में कारोबार के संबंध में उनकी वाट्सएप पर बातचीत होने लगी। इसके बाद जितेंद्रकुमार जैन और एचवीआर कंपनी के दूसरे संचालक विमल कुमार जैन, कमलेश से कच्चा माल खरीदने लगे। उनमें व्यापारिक लेन-देन चल रहा था। इस बीच 27 सितंबर 2018 से 19 मार्च 2019 के दरमियान जितेंद्र और विमल ने कुछ मशीनें, एमएस प्लेट और एमएस राउंड की खरीदी की, जिसकी कीमत 47 लाख 86 हजार 760 रुपए बताई गई। माल खरीदते वक्त जितेंद्र और विमल ने जल्द ही रकम देने का कमलेश से वादा किया, लेकिन बाद में रकम देने में उनका टालमटोल रवैया रहा। इसको लेकर उनमें विवाद हो गया। मामला थाने पहुंचा, लेकिन मामला लेन-देन से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए, जिससे कमलेश ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने पुलिस को प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया, जिससे रविवार को जितेंद्र कुमार जैन और विमल कुमार जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
मुंबई : होने वाली पत्नी का इंतजार कर रहा युवक हुआ ठगी का शिकार
उधर मुंबई में भी फ्राड सामने आया। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद अपनी होने वाली पत्नी का इंतजार कर रहे एक शख्स की सारी उम्मीदें चकनाचूर हो गईं। सच्चाई सामने आने के बाद 28 वर्षीय एनिमेशन आर्टिस्ट का दिल तो टूटा ही 59 हजार का चूना भी लग गया। साकीनाका पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि डेटिंग वेबसाइट के जरिए उसकी लड़की से पहचान हुई थी। लड़की ने दावा किया था कि वह यूनाइटेड किंगडम में रहती है। बातचीत के बाद दोनों की नजदीकी बढ़ी और शादी का फैसला कर लिया। लड़की ने शिकायतकर्ता को बताया कि वह शादी करने के लिए 9 मार्च को मुंबई आ रही है। उसने भरोसा जीतने के लिए फ्लाइट का टिकट भी भेजा। इसके बाद 7 मार्च को लड़की ने संदेश भेजा कि वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी है लेकिन उसके पास ज्यादा विदेशी मुद्रा होने के चलते अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया है। छोड़ने के लिए उससे तुरंत 59 हजार रुपए भरने को कहा जा रहा है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने लड़की के बताए गए खाते में 59 हजार रुपए भेज दिए। थोड़ी देर बाद लड़की ने फिर संदेश भेजा और दावा किया कि उसे जुर्माना भरने के लिए ढाई लाख और रुपयों की जरूरत है। लेकिन इस पर शिकायतकर्ता को शक हो गया। उन्होंने अपने एक दोस्त को तुरंत एयरपोर्ट जाकर मामले का पता लगाने को कहा। दोस्त एयरपोर्ट पर पहुंचा तो जानकारी मिली कि ऐसी कोई लड़की यहां नहीं आई है। लड़की ने फ्लाइट का जो टिकट भेजा था वह भी फर्जी था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। साकीनाका पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Created On :   17 March 2020 9:50 PM IST