सड़क किनारे खड़ा ट्रक जब्त, नहीं मिला आरोपी चालक

Truck standing on the roadside seized, accused driver not found
सड़क किनारे खड़ा ट्रक जब्त, नहीं मिला आरोपी चालक
सिहोरा थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका की हुई थी मौत, नम आँखों से किया गया अंतिम संस्कार सड़क किनारे खड़ा ट्रक जब्त, नहीं मिला आरोपी चालक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थानांतर्गत ग्राम मनसकरा चौराहे पर महिला शिक्षिका को रौंदने के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रक खड़ा करके आरोपी ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर नंबर के आधार पर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। उधर हादसे में मृत शिक्षिका के अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों व करीबियों की आँखें नम थीं।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब माध्यमिक शाला बडख़ेरा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती सुलभा बागरी साथी शिक्षिका स्नेहलता यादव के साथ स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसजी 9034 से स्कूल जा रही थीं। मनसकरा बायपास चौक पर कटनी से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 0235 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी सुलभा बागरी सड़क पर दूर जा गिरीं और तभी ड्राइवर ने अपना ट्रक आगे बढ़ा दिया। इससे स्कूटी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सुलभा को सिर, गर्दन एवं हाथ में गंभीर चोटें आ गई थीं।
दूसरे दिन भी पुलिस पहुँच से दूर ड्राइवर-
हादसे को अंजाम देने वाला आरोपी ट्रक ड्राइवर दूसरे दिन भी पुलिस पहुँच से दूर है। अभी तक हुई जाँच में यह सामने आया है कि एक्सीडेंट के तत्काल बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। उक्त ट्रक खाली था जो ढीमरखेड़ा निवासी किसी व्यक्ति का है। दूसरी ओर आरटीओ की वेबसाइट पर उक्त ट्रक का पंजीयन दीक्षित कॉलोनी कटंगी रोड माढ़ोताल निवासी शीला तिवारी पति रामाधार तिवारी के नाम पर दर्ज है।
परिचित एवं रिश्तेदार भी गमगीन-
शनिवार को मृतका शिक्षिका सुलभा बागरी का पूरे रीति-रिवाज के साथ परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान मृतका के परिचित एवं रिश्तेदार भी अचानक हुए इस हादसे के कारण खासे गमगीन दिखाई दिए और पीडि़त परिजनों को ढाँढस बँधाते नजर आए। 
 

Created On :   4 March 2023 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story