हाइवे पर ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 14 यात्री घायल
![Truck hit the bus on the highway, 14 passengers injured Truck hit the bus on the highway, 14 passengers injured](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/07/truck-hit-the-bus-on-the-highway-14-passengers-injured_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर-देहात थाना अंतर्गत तिलौरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे 14 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को ड्राइवर विष्णू सिंह पुत्र वीरभान सिंह निवासी बरती, थाना रामपुर बाघेलान, बस क्रमांक एमपी 17 पी- 0428 में सवारी लेकर अमरपाटन से मैहर जा रहा था। तकरीबन साढ़े 12 बजे तिलौरा के पास पहुंचते ही ट्रक क्रमांक आरजे 10 जीबी- 6170 के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे सवारी गाड़ी बेकाबू होकर रोड से नीचे चली गई। इस हादसे में 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया है, वहीं पुलिस ने ड्राइवर विष्णू की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत कायमी कर ली है।
ये हैं घायल
बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में मंजला तोमर 42 वर्ष, कीर्ति तोमर 20 वर्ष, शिवम कचेर 10 वर्ष, प्रसन्ना वर्मा 26 वर्ष, लालमन प्रजापति 55 वर्ष, रामलखन 55 वर्ष, शहनाज बानो 25 वर्ष, जीशान खान 15 वर्ष, परदेशी प्रजापति 26 वर्ष, शहीना बानो 4 वर्ष, सियामति साकेत 60 वर्ष, शिवेन्द्र तोमर 21 वर्ष, मनोज कोल 23 वर्ष, जगदीश कोल 43 वर्ष, पप्पू पटेल 30 वर्ष और संतोष कोल 37 वर्ष शामिल हैं।
Created On :   16 July 2022 1:42 PM IST