ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

Truck hit the bike, husband died, wife serious
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर
- तामिया के बिजोरी के समीप हुआ सडक़ हादसा ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया के बिजोरी के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल बाइक सवार युवक, उसकी पत्नी और सास को गंभीर चोट आई थी। घायलों को तामिया अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल दोनों महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि तामिया के कामठी निवासी 40 वर्षीय हरि पति मस्सू भारती बुधवार को सास 55 वर्षीय पत्तोबाई पति सम्मीराम का इलाज कराने तामिया आया था। हरि के साथ पत्नी 30 वर्षीय प्रीति भारती भी थी। सास पत्तोबाई का इलाज कराने के बाद तीनों वापस गांव लौट रहे थे। बिजोरी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में हरि भारती, उसकी पत्नी प्रीति और सास पत्तोबाई को गंभीर चोट आई थी। घायलों को तामिया अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने हरि भारती को मृत घोषित कर दिया। घायल प्रीति और पत्तोबाई को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   7 Dec 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story